टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED ने दाखिल की PC

Ranchi: टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने PC (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दाखिल कर दी है. गुरुवार को ED ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम उनके तात्कालिक ओएसडी संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ सैंकड़ों पन्नों की PC दाखिल की है. जिसमें […] The post टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED ने दाखिल की PC appeared first on Lagatar.

Jul 5, 2024 - 05:30
 0  5
टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED ने दाखिल की PC

Ranchi: टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने PC (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दाखिल कर दी है. गुरुवार को ED ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम उनके तात्कालिक ओएसडी संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ सैंकड़ों पन्नों की PC दाखिल की है. जिसमें यह जानकारी दी गई है कि हजारों करोड़ रुपये के टेंडर घोटाला को कैसे अंजाम दिया गया है और इस पूरे प्रकरण में किसकी क्या भूमिका है. ED द्वारा दाखिल PC पर कोर्ट अब संज्ञान ले सकता है. इस केस में एजेंसी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम से 14 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है. जिसके बाद से आलमगीर आलम न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में हैं. आलमगीर आलम को ED ने पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था. वहीं ED इसी केस में राज्य के वरीय IAS अधिकारी मनीष रंजन से पूछताछ भी कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, सात जिलों में सड़क संपर्क टूटा, यात्री फंसे

The post टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED ने दाखिल की PC appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow