दुमका में तीरःधनुष ही चलेगा : इरफान अंसारी
Ranchi : कांग्रेस विधायक डॉ इरफान इंसारी ने कहा है कि दुमका में तीर-धनुष ही चलेगा. नलिन सोरेन को जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता. महागठबंधन के उम्मीदवार को बंपर वोट मिल रहा है. इरफान ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को लोगों ने नकार दिया है. वह कन्याकुमारी में साधना […]
Ranchi : कांग्रेस विधायक डॉ इरफान इंसारी ने कहा है कि दुमका में तीर-धनुष ही चलेगा. नलिन सोरेन को जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता. महागठबंधन के उम्मीदवार को बंपर वोट मिल रहा है. इरफान ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को लोगों ने नकार दिया है. वह कन्याकुमारी में साधना में लीन हैं, लेकिन हमलोग यहां कष्ट में हैं. प्रधानमंत्री को अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए काम-काज पर बात करनी चाहिए. दुमका लोकसभा के सभी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहा हूं. मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग घरों से निकल कर बड़ी संख्या में वोट दे रहे हैं. संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटों में इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत रही है.
इसे भी पढ़ें –रांची में मिट्टी खुदाई के दौरान हादसा, दो की मौत
What's Your Reaction?