Jamshedpur : प्रेरणास्रोत के रूप में याद किये जायेंगे राधेश्याम अग्रवाल : रघुवर दास
Jamshedpur (Anand Mishra) : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओड़िशा के मौजूदा राज्यपाल रघुवर दास ने वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. श्री दास ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि श्री अग्रवाल इतनी शीघ्र दुनिया को छोङकर दूसरे लोक चले जायेंगे. जमशेदपुर दौरे के दौरान श्री अग्रवाल का […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओड़िशा के मौजूदा राज्यपाल रघुवर दास ने वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. श्री दास ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि श्री अग्रवाल इतनी शीघ्र दुनिया को छोङकर दूसरे लोक चले जायेंगे. जमशेदपुर दौरे के दौरान श्री अग्रवाल का आवास पर मिलना अंतिम होगा, ऐसा विश्वास से परे था. रघुवर दास ने कहा है कि 1980 में जमशेदपुर से उदितवाणी के रूप में पहला हिंदी दैनिक शुरू करने के बाद से ही उनका श्री अग्रवाल के साथ मधुर संबंध था.
इसे भी पढ़ें : INDIA गठबंधन की बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर जारी, चुनाव बाद की रणनीति पर चर्चा
श्री दास ने कहा है कि जमशेदपुर ने एक ऐसा पत्रकार खो दिया है, जिसने अपनी लेखनी से मानवता की सेवा की और प्रशासन और जनता की शिकायतों के बीच सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्हें जमशेदपुर में दैनिक समाचार पत्रों के प्रकाशन के प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर की पत्रकारिता में राधेश्याम अग्रवाल का अतुलनीय योगदान : विजय सिंह
श्री दास ने स्व राधेश्याम अग्रवाल के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि मृत्यु पर आदमी का वश नहीं चलता है. हानि-लाभ, जीवन-मरण, यश-अपयश ऊपर वाले के हाथ में है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति दें. श्री दास ने स्व अग्रवाल के पुत्र से बात कर सांत्वना दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची में जवान की पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में राष्ट्रपति व राज्यपाल करें कार्रवाई : परिषद
What's Your Reaction?