बजट सत्र : सरकार ने सदन को बताया, आपत्तिजनक गाने को लेकर हजारीबाग में विवाद, पथराव व गोलीबारी हुई

Ranchi :  सरकार ने सदन में बताया कि कल मंगलवारी जुलूस के दौरान हजारीबाग में आपत्तिजनक गाने को लेकर विवाद और पथराव हुआ.  एडीजी की रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि मंगलवारी जुलूस के दौरान अशोक चौक पर आपत्तिजनक गाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ. दंडाधिकारी ने मामले को शांत […]

Mar 26, 2025 - 17:30
 0  1
बजट सत्र :  सरकार ने सदन को बताया, आपत्तिजनक गाने को लेकर हजारीबाग में विवाद, पथराव व गोलीबारी हुई

Ranchi :  सरकार ने सदन में बताया कि कल मंगलवारी जुलूस के दौरान हजारीबाग में आपत्तिजनक गाने को लेकर विवाद और पथराव हुआ.  एडीजी की रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि मंगलवारी जुलूस के दौरान अशोक चौक पर आपत्तिजनक गाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ.

दंडाधिकारी ने मामले को शांत करने की पूरी कोशिश की, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिखा तो दो राउंड गोली भी चलानी पड़ी.

पांच मुस्लिम और पांच हिंदू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अन्य दंडधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया है. सड़कों पर गश्ती बढ़ायी गयी है. प्रशासन ने भी चौकसी बढ़ा दी है.

अशोक चौक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने पांच मुस्लिम और पांच हिंदू के विरुद्ध नामदज प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावा, 200 अनाम लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने उठाये सवाल

इस बीच, भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि यह बैलेंस करने की कोशिश है, जबकि प्राथमिकी पत्थर चलाने वाले पर होनी चाहिए. उनकी इस प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट होता है कि विपक्ष सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow