बजट सत्र : शून्यकाल में प्रश्न की संख्या बढ़ाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ

Ranchi :   झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 19वें दिन शून्यकाल में प्रश्नों की संख्या बढ़ाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ दिखे. भूषण तिर्की ने प्रश्नों की संख्या बढ़ाने की वकालत की. इस पर स्पीकर ने कहा कि प्रश्नों की संख्या 25 निर्धारित है. ममता देवी ने टीवीएनएल के विस्तारीकरण के […]

Mar 26, 2025 - 17:30
 0  1
बजट सत्र :  शून्यकाल में प्रश्न की संख्या बढ़ाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ

Ranchi :   झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 19वें दिन शून्यकाल में प्रश्नों की संख्या बढ़ाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ दिखे.

भूषण तिर्की ने प्रश्नों की संख्या बढ़ाने की वकालत की. इस पर स्पीकर ने कहा कि प्रश्नों की संख्या 25 निर्धारित है. ममता देवी ने टीवीएनएल के विस्तारीकरण के लिए राशि आवंटित करने की मांग की.

सदन में सरकार का उत्तर गुमराह करने वाला : सरयू

सरयू राय ने कहा कि सदन में सरकार का उत्तर गुमराह करने वाला है. उत्तर भ्रामक भी है. स्वास्थ्य विभाग का उत्तर भी प्रतिकूल आया. सदस्यों के सही उत्तर प्राप्त करने के अधिकारों का हनन हो रहा है.

यह सदन की अवमानना है. विशेषाधिकार की कार्रवाई की जाए. इसकी प्रति संसदीय कार्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को भी दी गयी है.

जब स्पीकर ने सीपी सिंह को बोलने नहीं दिया

सदन में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गयी जब सीपी सिंह को स्पीकर ने बोलने नहीं दिया और उन्हें बैठ जाने को विवश कर दिया. यह घटना तब हुई जब नमन विक्सल कोंगाड़ी अपना तारांकित प्रश्न रखने वाले थे.

सीपी सिंह ने बीच में खड़े होकर कहा कि उन्हें भी बधाई देने दिया जाये, लेकिन स्पीकर नाराज हो गये और उन्हें बैठ जाने को कहा. स्पीकर ने कहा कि सीपी सिंह आसन पर आक्षेप कर रहे हैं और ऐसा नहीं होगा.

स्पीकर ने विक्सल कोंगाड़ी से सवाल रखने की शुरुआत करवा दी. मजबूरन सीपी सिंह सिंह को बैठना पड़ा. यह पहली बार नहीं है, जब सीपी सिंह ने बीच में खड़े होकर अपनी बात रखने की कोशिश की है, लेकिन इस बार स्पीकर ने उनकी बात नहीं मानी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow