बजट सत्रः पाकिस्तान के बाद कब्रिस्तान तक पहुंच गया मामला, कब श्मशान तक पहुंचेंगेः हफीजुल

Ranchi: झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 19 वें दिन कुमार उज्ज्वल ने कब्रिस्तान की घेराबंदी का मामला उठाया कहा कि इटखोरी प्रखंड धनखेरी पंचायत के राजस्व मौजा, धनखेरी, थाना संख्या-97, खाता संख्या-47 व प्लॉट संख्या-1229, रकबा 13 एकड़ का उल्लेख किया गया है और इसके लिये कुल 24 लाख 99 हजार 100 […]

Mar 26, 2025 - 17:30
 0  1
बजट सत्रः पाकिस्तान के बाद कब्रिस्तान तक पहुंच गया मामला, कब श्मशान तक पहुंचेंगेः हफीजुल

Ranchi: झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 19 वें दिन कुमार उज्ज्वल ने कब्रिस्तान की घेराबंदी का मामला उठाया कहा कि इटखोरी प्रखंड धनखेरी पंचायत के राजस्व मौजा, धनखेरी, थाना संख्या-97, खाता संख्या-47 व प्लॉट संख्या-1229, रकबा 13 एकड़ का उल्लेख किया गया है और इसके लिये कुल 24 लाख 99 हजार 100 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, जबकि सच्चाई यह है कि धनखेरी में कोई कब्रिस्तान ही नहीं है फर्जी प्रतिवेदन तैयार कर सुपूर्द कर दिया गया है जिसका हकीकत से कुछ भी लेना-देना नहीं है.

इसी प्रकार से जिले के मयूरहंड प्रखंड के बिलखोरी में भी एक ही भूखंड पर दो-दो योजनाओं की राशि से कब्रिस्तान की घेराबन्दी की जा रही है. इस पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि अब ये पाकिस्तान के बाद क्रबिस्तान तक पहुंच गए. अब श्मशान घाट तक कब पहुंचेंगे. कब्रिस्तान की घेरा बंदी 25 लाख रुपए तक के अंदर में की जाती है. बड़ा होने पर दो पार्ट में करते हैं. इसमें कोई गलती नहीं हुई है. फिर भी जांच करा लेंगे.

इसे भी पढ़ें –JSSC CGL परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर लगी रोक हटाने से हाईकोर्ट का इनकार

प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को बिहार के तर्ज पर एमएसीपी देने की मांग

संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा प्रांरभिक शिक्षकों की प्रोन्नती नियमावली बिहार सरकार की नियमावली को ही अंगीकृत किया गया है. बिहार सरकार ने अपने राज्य में पदस्थापित प्रांरभिक शिक्षकों को एम.ए.सी.पी की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
झारखंड राज्य में भी प्रभारी सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अध्यक्षता में वित्त कार्मिक के अधिकारी के साथ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की बैठक भी हुई थी. जिसमें विभाग द्वारा शिक्षकों को एम.ए.सी.पी लागू करने से उत्पन्न अतिरिक्त भार भी आंकलन कर लिया है.

लेकिन अभी तक सरकार द्वारा प्रांरभिक शिक्षकों को एम.ए.सी.पी की स्वीकृति से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर संकल्प जारी नहीं किया गया है. जिससे झारखंड में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को बिहार सरकार में कार्यरत शिक्षकों की तरह एम.ए.सी. पी. का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

जिला में शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिल रही है. टाइम बाउंड प्रमोशन दें. इस पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि विभिन्न ग्रेडों में पदोन्नति दिए जाने का प्रावधान है. टाइम बाउंड प्रमोशन पर विचार किया जाएगा.

बोकारो में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनेगाः रामदास

श्वेता सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री, स्वर्गीय समरेश सिंह ने बोकारो के औद्योगिक, सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीकी विकास के लिए अनेक पहल की थी, जिनमें से एक प्रमुख पहल सॉफ्टवेयर टेक्लोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की स्थापना थी. उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप बोकारो में इसकी स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश यह कार्य ठंडे बस्ते में चला गया.

भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और बोकारो के बालीडीह चत औद्योगिक दक्षेत्र में 1.45 एकड़ भूमि का आवंटन भी किया गया है. बोकारो जैसे औद्योगिक क्षेत्र में इस सॉफ्टवेयर पार्क के निर्माण से न केवल बोकारो का विकास होगा, बल्कि यहाँ के युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 3000 रोजगार के अवसर तत्पन्न होंगे. यह न केवल बेरोजगारी की समस्या को हल करने में सहायक होगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा. इस पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि बोकारो में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनेगा.

जांच रिर्पोट में विस्फोट से झुलसने की बात नहीं – योगेंद्र प्रसाद

अमित कुमार यादव ने कहा कि हजारीबाग के बरकट्‌ट्ठा प्रखंड के मौजा कोनहरा कला में जे.एस. स्टोन, बरकट्‌ट्टा द्वारा घनी आबादी बाहुल क्षेत्र में नियम विरुद्ध पत्थर खदान संखलित कर पत्थर खनन किया जा रहा है. जिस कारण आबादी क्षेत्र में खुले स्थान पर विस्फोटक पदार्य (बारूद) पोले रहने से 18 फरवरी को शाम 6 बजे बच्चों के खेलने के दौरान बारूद फटने के कारण – सुल्तान अंसारी पिता- शहादत अंसारी उर्म-14 वर्ष, 2 मिन्हाज अंसारी, पिता-मुमताज अंसारी उर्म-15 वर्ष एवं 3 फिरोज अंसारी पिता जाहिद अंसारी उर्म-14 वर्ष सभी ग्राम-कोनहरा कला दाना बरकट्‌ट्टा के निवासी गंभीर रूप से झुलसकर हादसे को शिकार हो गये, एक का ईलाज रिम्स में चल रहा है.

इसपर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि डीसी द्वारा गठित कमेटी की जांच रिर्पोट में विस्फोट से झुलसने की बात नहीं है. बच्चे महुआ पेड़ के नीचे आगल लगने से झुलस गए. मेडिकल रिर्पोट में भी इसकी पुष्टि हुई है. डीजीएमएस से विस्फोट का कोई लेना-देना नहीं है. जिस बच्चे का रिम्स में ईलाज चल रहा है उसकी भी रिर्पोट सुपरीटेंडेंट से लेंगे.

रिर्पोट के बाद पर्वतपुर कोल ब्लॉक पर होगा निर्णय : योगेंद्र प्रसाद

उमाकांत रजक ने कहा कि चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत भारत सरकार की आनुशांगिक संगठन कोल इन्डिया द्वारा जेएसडब्ल्यू कम्पनी को ग्राम- मौजा-पर्वतपुर एवं सीतानाला में कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है. परन्तु काफी समय बीत जाने के बावजूद भी जेएसडब्ल्यू कम्पनी द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है.

इसपर मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि जेएसडब्ल्यू और ओएनजीसी के बीच आदान-प्रदान के खेल में समय लग गया. जमीन का नेचर तय करने के लिए सीओ को निर्देश दिया गया है. रिर्पोट आने के बाद डीसी के माध्यम से प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इसके बाद इसे कैबिनेट में लगाया जाएगा. उमाकांत रजक ने कहा कि कोल ब्लॉक शुरू होने से राजस्व बढ़ेगा. पांच से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. 8800 एकड़ जमीन पर कोई विवाद नहीं है.

इसे भी पढ़ें –राहुल जैसे कुछ नमूने… योगी के बयान पर कांग्रेस हमलावर, कहा, यूपी की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow