गिरिडीह : देवरी में सर्पदंश से युवती की मौत

Giridih : देवरी थाना क्षेत्र के बेड़ोडीह गांव में बुधवार को सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गई. बताया गया कि गांव के टुनटुन वर्मा की पत्नी सुलोचनी देवी (21 वर्ष) अपने घर में पलंग पर सोई हुई थी. इसी बुधवार की अलसुबह किसी विषैले सांप ने उसके हाथ में डंस लिया. लेकिन महिला […]

May 30, 2024 - 05:30
 0  6
गिरिडीह : देवरी में सर्पदंश से युवती की मौत

Giridih : देवरी थाना क्षेत्र के बेड़ोडीह गांव में बुधवार को सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गई. बताया गया कि गांव के टुनटुन वर्मा की पत्नी सुलोचनी देवी (21 वर्ष) अपने घर में पलंग पर सोई हुई थी. इसी बुधवार की अलसुबह किसी विषैले सांप ने उसके हाथ में डंस लिया. लेकिन महिला को इसका अहसास नहीं हुआ. उसके ससुर जब फसल पटवन के लिए डीजल पंप सेट निकालने कमरे गए, तो उन्होंने करैत सांप देखा. इसके कुछ देर बाद ही सुलोचनी देवी की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे इलाज के लिए गिरिडीह स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना मिलते ही मुखिया लाला अशोक कुमार, झामुमो नेता किशोर वर्मा, समाजसेवी अर्जुन महतो आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow