रॉकमैन प्रीमियर लीगः टाइटंस व स्मैशर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते

  Ranchi: धुर्वा के शाखा मैदान में खेले जा रहे रॉकमैन प्रीमियर लीग में बुधवार को टाइटंस व स्मैशर्स की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीते. दिन के पहले मुकाबले में टाइटंस ने सुपर जॉयंट्स को आठ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर जॉयंट्स की टीम 88 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए आरव […]

May 30, 2024 - 05:30
 0  9
रॉकमैन प्रीमियर लीगः टाइटंस व स्मैशर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते

 

Ranchi: धुर्वा के शाखा मैदान में खेले जा रहे रॉकमैन प्रीमियर लीग में बुधवार को टाइटंस व स्मैशर्स की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीते. दिन के पहले मुकाबले में टाइटंस ने सुपर जॉयंट्स को आठ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर जॉयंट्स की टीम 88 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए आरव ने सर्वाधिक 24 रन बनाए. टाइटंस के मनीष, मारुफ व अंकित ने तीन-तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की. अंकित ने टीम के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए. जॉयंट्स के रोहित ने दो विकेट लिए. अंकित को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

स्मैशर्स ने सनराइजर्स को हराया

दिन के दूसरे मुकाबले में स्मैशर्स ने सरनराइजर्स को 19 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मैशर्स ने आयुष के 55 रन की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए. सनराइजर्स के रौनक ने दो विकेट लिए. शिवम व राम की शानदार गेंदबाजी से स्मैशर्स ने 154 रन का बचाव करते हुए सनराइजर्स को 135 रन पर समेट दिया. शिवम तिवारी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow