रांची: श्रद्धाभाव से मनाया गया श्रीगुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस
Ranchi: गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउंड में सोमवार को श्रीगुरु अर्जन देव जी का शहीदी गुरु पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया. विषेष दीवान सजाये गये. गूंजते शबद संकीर्तन की सुमधुर स्वरलहरियों के बीच बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के श्रीचरणों में मत्था टेका.घर, परिवार और संसार के लिए मंगल कामनाएं की. सद्गुरु की […]
Ranchi: गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउंड में सोमवार को श्रीगुरु अर्जन देव जी का शहीदी गुरु पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया. विषेष दीवान सजाये गये. गूंजते शबद संकीर्तन की सुमधुर स्वरलहरियों के बीच बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के श्रीचरणों में मत्था टेका.घर, परिवार और संसार के लिए मंगल कामनाएं की. सद्गुरु की भक्ति में रमे श्रद्धालुओ से दोपहर बाद तक स्कूल परिसर गुलजार रहा. दिन के दस बजे सहज पाठ के बाद दीवान की शुरुआत हुई. पहले रहत कौर, गुरनीत कौर, हरजस सिंह और सोनिया धींगरा ने शबद गायन कर गुरु महिमा गायी. इनके बाद हजूरी रागी भाई भरपूर सिंह और उनके साथियों ने तेरा कीया मीठा लागे हरि नाम पदार्थ नानक मांगे … शबद गायन कर संगत को गुरबाणी से जोड़ा. हेड ग्रंथी विक्रमजीत सिंह ने कथावाचन कर पंचम गुरु की शहादत और गुरुग्रंथ संपादन पर प्रकाश डाला. फिर गुरमत ट्रेनिंग कैंप के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारो का वितरण किया गया.
विविध गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अंत में लुधियाना से आये भाई सरबजीत सिंह ने वाहेगुरु वाहेगुरु …जाप से शुरुआत कर दामी गायन से संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया. दिन के ढाई बजे अरदास और हुकमनामा के साथ दीवान की समाप्ति हुई. महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने संचालन का कार्यभार संभाला. इसमें अध्यक्ष गुरमीत सिंह, कृपाल सिंह, परमजीत सिंह टिकू, मलकियत सिंह, हरमीत सिंह, रात्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, राजा हरप्रीत सिंह, डॉ हरमिंदरबीर सिंह. भुपेन्द्र सिंह, सुरिंदर कौर, खेम कौर आदिन ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.
मिला पुरस्कार
ग्रुप ए : मनवीर कौर, जसनीत कौर, अभिराज सिंह
ग्रुप बी : तेजबीर सिंह, शुभकरमन सिंह, असमान कौर, अभितेज सिंह
ग्रुप सी : हसमीत कौर, गुरकीरत सिंह, नवदीप सिंह ग्रोवर
किये गये सम्मानित
कैंप के प्रचार्य प्रो. हरमिंदरबीर सिंह, अधिक्षक हरजिंदर सिंह सिवंकी, उपाधीक्षक तेजिंदर सिंह सहित गुरुनानक स्कूत, गुरु गोविंद सिंह स्कूल, गुरुनानक अस्पताल, मोटर डीलर्स एसोसिएशन, स्त्री सत्संग सभा और झारखंड सिख फेडरेशन प्रबंधन कमेटियो के पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया. मौके पर हरमीत सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सब से वृक्षारोपण करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें –जेईई एडवांस 2024 की झारखंड टॉपर ‘तमन्ना’ ने मशीनों को बनाया बचपन का खिलौना
What's Your Reaction?