जामताड़ा : जिले में बालू उत्खनन पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक रोक
खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश Jamtara : जामताड़ा के डीसी कुमुद सहाय ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स के साथ बैठक की. बैठक में खनिजों का अवैध उत्खनन व परिवहन रोक लगाने पर चर्चा हुई. डीसी ने राष्टीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर 10 जून […]
खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश
Jamtara : जामताड़ा के डीसी कुमुद सहाय ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स के साथ बैठक की. बैठक में खनिजों का अवैध उत्खनन व परिवहन रोक लगाने पर चर्चा हुई. डीसी ने राष्टीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी व जोरिया से बालू उत्खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
डीएमओ दिलीप कुमार ने बताया कि जिले में कैटेगरी-वन के 25 व कैटेगरी-टू के 21 बालू घाट हैं. कैटेगरी-टू के 15 बालू घाटों की बंदोबस्ती हुई है, परंतु बालू घाटों के संचालन के लिए मापदंड के अनुसार इंव्यारमेंटल क्लियरेंस,कंसेंट टू ऑपरेट (सीटीओ) से संबंधित अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं हो सका है. डीसी ने अधिकारियों को अवैध कोयला खनन व परिवहन के लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने क्रशर संचालन की भी समीक्षा की. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अजिंक्य देवीदास, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, सभी सीओ, महाप्रबंधक ईसीएल पांडेश्वर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पंचायत प्रतिनिधियों ने निरसा प्रखंड कार्यालय में चल रहा निर्माण कार्य रोका
What's Your Reaction?