पलामू: संदिग्ध हालत में विद्यालय परिसर में मिला शिक्षक का शव
Chatarpur (Palamu): छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलारी पंचायत स्थित नव प्राथमिक विद्यालय चुरवाही के प्रभारी सह सचिव जीतन सिंह का शव संदिग्ध स्थिति में विद्यालय परिसर से बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. बता दें कि मृतक जीतन सिंह का घर स्कूल से कुछ ही […]
Chatarpur (Palamu): छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलारी पंचायत स्थित नव प्राथमिक विद्यालय चुरवाही के प्रभारी सह सचिव जीतन सिंह का शव संदिग्ध स्थिति में विद्यालय परिसर से बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. बता दें कि मृतक जीतन सिंह का घर स्कूल से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन वे स्कूल के पास स्थित अपने खेत की रखवाली को लेकर स्कूल में ही सोते थे. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात जीतन सिंह खाना खाने के बाद स्कूल में सोने चले गए. पीछे से उनकी पत्नी वहां गईं तो देखा कि वे वहां नहीं हैं. काफी देर तक इंतजार करने के बाद पत्नी स्कूल में ही सो गईं. सुबह जब पत्नी उठीं तो देखा कि जीतन सिंह का शव स्कूल में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है. पत्नी के रोने और चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि जतन का शव रस्सी के सहारे टंगा है. छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि विद्यालय प्रभारी जीतन का शव स्कूल के बरामदे में पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल और उनकी पत्नी प्रतिदिन स्कूल में ही सोते थे. परिजनों ने फिलहाल किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – रांची: कल आ रहे हैं महाब्रह्मषि कुमार स्वामी, अनुयायियों को देंगे बीज मंत्र
What's Your Reaction?