रांची : सिकोकई कराटे ग्रेडिंग में 351 खिलाड़ी सफल

Ranchi: सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग का आयोजन किया गया. बिशप स्कूल के सभागार में आयोजित कराटे ग्रेडिंग में राज्य के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों से लगभग 380 खिलाड़ी शामिल हुए. कराटे ग्रेडिंग को दो चरण में […] The post रांची : सिकोकई कराटे ग्रेडिंग में 351 खिलाड़ी सफल appeared first on lagatar.in.

Aug 11, 2024 - 17:30
 0  1
रांची : सिकोकई कराटे ग्रेडिंग में 351 खिलाड़ी सफल

Ranchi: सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग का आयोजन किया गया. बिशप स्कूल के सभागार में आयोजित कराटे ग्रेडिंग में राज्य के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों से लगभग 380 खिलाड़ी शामिल हुए. कराटे ग्रेडिंग को दो चरण में संपन्न किया गया, जिसमें 351 खिलाड़ी सफल घोषित किए हुए. शिविर के दौरान सभी खिलाड़ियों को सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के राज्य प्रतिनिधि व इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते व काता का का प्रशिक्षण दिया. सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खिलाड़ियों के तकनीक को एडवांस करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. आगामी माह राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जा रहा है, जिसमें सभी खिलाड़ी भाग लेंगे. शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चेरिल जीबी हेंब्रम, आदित्य राज, सुनिधि एंजेल एक्वा, मारिया लवलीन खेस, अन्वी तिवारी व परी कुमारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, उमाशंकर महतो, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफदार अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – बाउरी का सरकार पर निशाना, कहा- गाजा से प्यार और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं से तकरार

 

The post रांची : सिकोकई कराटे ग्रेडिंग में 351 खिलाड़ी सफल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow