चतरा, हजारीबाग व रामगढ़ में TPC कमांडर संग मिल कई घटना को अंजाम देने वाले 3 उग्रवादी अरेस्ट
Ranchi: चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ में टीपीसी कमांडर दिवाकर के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार गया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर नदी के पास से तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अजीत सोरेन, […] The post चतरा, हजारीबाग व रामगढ़ में TPC कमांडर संग मिल कई घटना को अंजाम देने वाले 3 उग्रवादी अरेस्ट appeared first on lagatar.in.
Ranchi: चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ में टीपीसी कमांडर दिवाकर के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार गया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर नदी के पास से तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अजीत सोरेन, आकाश लोहरा और सुमित लहरी शामिल है. गिरफ्तार हुए एक उग्रवादी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. रविवार को रांची ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
बालू घाट से पैसा उगाही को लेकर मारपीट की घटना में शामिल था
ग्रामीण एसपी ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दामोदर नदी के किनारे बड़कागांव, केरेडरी और बुढमू थाना की सीमा पर स्थित छापर बालू घाट में पैसा उगाही को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना में शामिल टीपीसी कमांडर दिवाकर गंझू के दस्ता के तीन चार सक्रिय सदस्य छापर गांव में आये हुये है. जो किसी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से लेवी मांगने में प्रयुक्त कई मोबाइल फोन को बरामद कर जब्त किया गया है.
कई घटनाओं में था शामिल
गिरफ्तार उग्रवादियों द्वारा बताया गया कि मार्च 2024 में बड़कागांव थाना क्षेत्र के कायलंग पतरा बालू यार्ड में दिवाकर गंझू के साथ मिलकर संगठन का वर्चस्व बढ़ाने और लेवी वसूली को लेकर फायरिंग किये थे. मार्च 2024 में हीं बड़कागांव थाना क्षेत्र के गुडूकुवा जंगल में पूरी टीम के साथ मीटिंग करने के बाद खाना खा रहे थे कि इस बीच पुलिस को आता देख पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए हमलोग भागने में सफल रहे. आनन फानन में दस्ता का कुछ हथियार वहां पर छूट गया था, जिसे पुलिस जब्त कर ले गई. जुलाई 2024 में बड़कागांव थाना के उरीमारी से तरसवार के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी से लेवी वसूलने के लिए फायरिंग किये थे और काम बंद कराये थे. इसके अतिरिक्त दस्ता कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के साथ मिलकर चतरा जिला के पिपरवार थाना क्षेत्र, हजारीबाग जिला के केरेडारी, बड़कागांव, उरीमारी थाना क्षेत्र तथा रामगढ़ जिला के पतरातु भुरकुंडा आदि थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अजाम दिये हैं.
इसे भी पढ़ें – म्यांमार से भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रोन और तोपों से हमला, 200 लोगों की मौत की खबर…
The post चतरा, हजारीबाग व रामगढ़ में TPC कमांडर संग मिल कई घटना को अंजाम देने वाले 3 उग्रवादी अरेस्ट appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?