जीवन बचाने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरीः अशोक कुमार
Hazaribagh: आईटीबीपी के जवानों ने प्रखंड के कटकमसांडी में प्लस टू हाई स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. जवानों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का संदेश दिया. आईटीबीपी के 18वीं बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार सिंह और डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार झा के नेतृत्व में परियोजना उच्च विद्यालय कंडसार में विभिन्न प्रजाति के कई […] The post जीवन बचाने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरीः अशोक कुमार appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: आईटीबीपी के जवानों ने प्रखंड के कटकमसांडी में प्लस टू हाई स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. जवानों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का संदेश दिया. आईटीबीपी के 18वीं बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार सिंह और डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार झा के नेतृत्व में परियोजना उच्च विद्यालय कंडसार में विभिन्न प्रजाति के कई पेड़ पौधा लगाए गए. इस अभियान में उन्होंने शिक्षक और विद्यार्थियों को शामिल करते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. मौके पर कमांडेंट अशोक कुमार सिंह ने बच्चों को जीवन में सफलता का मूल मंत्र दिया और बच्चों से कई तार्किक प्रश्न पूछ जीवन में सफल होने का मूलमंत्र दिया.
उन्होंने कहा कि जीवन बचाने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है. लोगों को पर्यावरणीय सुरक्षा व संरक्षण के प्रति जागरूक होना जरूरी है. इसके पूर्व आईटीबीपी के जवान मनीष पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, उपेंद्र पटेल व अन्य ने आपदा प्रबंधन पर डेमोंटेशन दिया छात्राओं को पीटी एवं ड्रिल की सही विधि की जानकारी दी. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार पाठक ने आईटीबीपी के जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए संदेश को जीवन में आत्मसात किया जाएगा. पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक मोहम्मद दानिश अंसारी, राकेश रंजन, आनंद राय, पंकज कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार यादव, पूर्णिमा कुमारी, दीपावली राय, महेश प्रसाद, ग्रामीणों में सतीश सिंह, शंकर सिंह आदि का योगदान सराहनीय रहा.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत सोरेन से मिले पप्पू यादव, बोले – फिर बनेगी गठबंधन की सरकार
The post जीवन बचाने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरीः अशोक कुमार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?