जेल में बंद केजरीवाल के समर्थन में सड़क पर उतरा INDIA गठबंधन, कहा, तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा

NewDelhi : शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आज मंगलवार को INDIA गठबंधन के नेता सड़क पर उतरे.  जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में  एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, गौरव गोगोई, सीपीआई से डी राजा, सीपीआई (एम) के दीपांकर भट्टाचार्य, शिवसेना (UBT) से […] The post जेल में बंद केजरीवाल के समर्थन में सड़क पर उतरा INDIA गठबंधन, कहा, तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा appeared first on lagatar.in.

Jul 30, 2024 - 17:30
 0  4
जेल में बंद केजरीवाल के समर्थन में सड़क पर उतरा INDIA गठबंधन, कहा, तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा

NewDelhi : शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आज मंगलवार को INDIA गठबंधन के नेता सड़क पर उतरे.  जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में  एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, गौरव गोगोई, सीपीआई से डी राजा, सीपीआई (एम) के दीपांकर भट्टाचार्य, शिवसेना (UBT) से संजय राउत,  सीपीएम के सीताराम येचुरी,  टीएमसी की सागरिका  घोष, सपा के अखिलेश यादव शामिल थे. साथ ही आम आदमी पार्टी के गोपाल राय, संजय सिंह, राघव चड्ढा,  सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल.,  पंजाब के सीएम भगवंत मान भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद थे. बता दें कि सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ फाइनल चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.

भीमा कोरेगांव मामले में एक आदिवासी नेता की जेल में मौत हो गयी

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद कर दिया गया है. पूर्व में हुए दिल्ली दंगे के झूठे इल्जाम में कई लोग हवालात में हैं. उमर खालिद का जिक्र करते हुए कहा. वह लंबे समय से जेल में है. भीमा कोरेगांव मामले में एक आदिवासी नेता(स्टेन स्वामी) की जेल में ही मौत हो गयी.भट्टाचार्य ने कहा कि विरोध की आवाज दबाने के लिए जबरदस्ती विरोध पक्ष के लोगों को जेल में डाला जा रहा है, लेकिन इस बार के जनादेश से साफ हो गया कि यह नहीं चलेगा. कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होना है. जनता से अपील की कि तीनों राज्यों में भाजपा को सबक सिखायें. INDIA अलायंस की जितायें, ताकि यह केजरीवाल के खिलाफ हो रहे अन्याय का हो.

यह नैतिक या राजनीतिक समर्थन नहीं… संघर्ष है

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहने की बात की. कहा कि यह नैतिक या राजनीतिक समर्थन नहीं, संघर्ष है. कहा कि हम खरगे जी, सोनिया जी और राहुल गांधी की तरफ से समर्थन देने आये हैं. कोर्ट ने पाया कि केस के मेरिट में कुछ भी नहीं, इसलिए जमानत दे दी सराकर अरविंद केजरीवाल से इतना डरती हैं कि हाई कोर्ट में अपील कर दी.
प्रमोद तिवारी ने कहा, भारी बहुमत से जीते मुख्यमंत्री को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया. हम इस संघर्ष मर आप के साथ खड़े हैं. विकल्पथा कि इनके साथ मिलकर वॉशिंग मशीन में धुल जाते लेकिन मोदी के पाप का घड़ा फूटेगा और केजरीवाल छूटेगा.

पुलिस और सीबीआई से हमें डराया नहीं जा सकता  

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, अगर भाजपा सोचती है कि पुलिस और सीबीआई से हमें डराया जा सकता है तो इनकी गलती है. गठबंधन का कोई दल इनसे नहीं डरता है. 2024 में निष्पक्ष चुनाव होता, तो भाजपा विपक्ष में होती और हमारी सरकार सत्ता में होती. कहा कि इनकी डरी हुई सरकार पांच साल नहीं चलेगी. जनता चुनाव के लिए तैयार रहे.

 

 

The post जेल में बंद केजरीवाल के समर्थन में सड़क पर उतरा INDIA गठबंधन, कहा, तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow