जेसोवा मेला: रिमझिम बारिश में शास्त्रीय संगीत से सजी शाम

Ranchi: जेसोवा (झारखंड आईएएस ऑफ़िसर्स वाइव्स एसोसिएशन ) के तत्वाधान में मोरहाबादी में आयोजित दिवाली मेला 2024 में शनिवार की सांस्कृतिक शाम संगीत के सात सुरों से सजी हुई थी. बनारस घराने की सुनंदा शर्मा का शास्त्रीय संगीत और गायन एक अनूठी अनुभूति प्रदान कर रहा था. भगवान राम का सुमिरन करते हुए सुनंदा शर्मा […] The post जेसोवा मेला: रिमझिम बारिश में शास्त्रीय संगीत से सजी शाम appeared first on lagatar.in.

Oct 27, 2024 - 05:30
 0  3
जेसोवा मेला: रिमझिम बारिश में शास्त्रीय संगीत से सजी शाम

Ranchi: जेसोवा (झारखंड आईएएस ऑफ़िसर्स वाइव्स एसोसिएशन ) के तत्वाधान में मोरहाबादी में आयोजित दिवाली मेला 2024 में शनिवार की सांस्कृतिक शाम संगीत के सात सुरों से सजी हुई थी. बनारस घराने की सुनंदा शर्मा का शास्त्रीय संगीत और गायन एक अनूठी अनुभूति प्रदान कर रहा था. भगवान राम का सुमिरन करते हुए सुनंदा शर्मा ने ईश्वर की वंदना करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की. उसके बाद ई सुन्दर साड़ी मोरी.. मायके मईल भई.. और हमरी अटरिया पे आओ सांवरिया…संगीत से ऐसा लग रहा था, जैसे बनारस की संस्कृति मोरहाबादी में उतर आई हो. 23 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.

श्रृंगार से लेकर परिधान तक, सबकुछ आकर्षक

पांच दिवसीय जेसोवा दिवाली मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में खराब मौसम को चुनौती देते हुए भी लोग पहुंचे और जमकर खरीदारी की. ट्रेडिशनल ज्वैलरी, स्टाइलिश फैशन के साथ साथ होम डेकोर के प्रोडक्ट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. मेला घूमने आए लोगों ने बताया कि दिवाली जैसा पवित्र पर्व आने वाला है और घर को सजाने संवारने का काम करना है. उनका कहना है कि वह मेले से वॉल हैंगिंग से जुड़े सजावट के समान, बेडशीट खरीद रहे हैं . कश्मीर, मैसूर सहित देश विदेश के प्रोडक्ट के प्रति लोगों का रुझान देखा गया साथ ही हैंडलूम प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों के प्रति विशेष उत्सुकता दिखाई दी. इस मौक़े पर जेसोवा की अध्यक्ष किमी खियांगते, सचिव गायत्री सिंह, निक्की टोप्पो, अमिता, सरिता पांडे, जैसीना सिद्धकी, जगदा, दीप्ती जयराज, कोषाध्यक्ष यामिनी कुमारी, फातिमा जबीन, सहित जेसोवा की सदस्य उपस्थित थीं.

इसे भी पढ़ें – इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों, राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में एयर स्ट्राईक की

 

The post जेसोवा मेला: रिमझिम बारिश में शास्त्रीय संगीत से सजी शाम appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow