9वीं राष्ट्रीय लॉन बॉल में झारखंड को पहला स्वर्ण, दिनेश-सुनील की जोड़ी हिट
Ranchi: दिल्ली में चल रही 8 दिवसीय 9वीं राष्ट्रीय लॉन बॉल प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड के दिनेश और सुनील की जोड़ी ने दिल्ली को फाइनल में 22-11 हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं झारखंड महिला फोर्स लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, कविता और रेशमा की टीम फाइनल में […]
Ranchi: दिल्ली में चल रही 8 दिवसीय 9वीं राष्ट्रीय लॉन बॉल प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड के दिनेश और सुनील की जोड़ी ने दिल्ली को फाइनल में 22-11 हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं झारखंड महिला फोर्स लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, कविता और रेशमा की टीम फाइनल में असम से 14- 10 से हार गई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
महिला एकल स्पर्धा में झारखंड की सरिता तिर्की और असम की नयनमनी के बीच एक रोमांचक मुकाबला में असम ने बाजी मारी. 21-20 से झारखंड यह मैच गवां दिया.
पुरुष ट्रिपल स्पर्धा में वसीम, आलोक व अभिषेक को कांस्य
वहीं सरिता को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. पुरुष ट्रिपल स्पर्धा में वसीम, आलोक लकड़ा और अभिषेक लकड़ा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. अंडर 25 बालिका स्पर्धा में झारखंड की टीम की सोनी कुमारी और बसंती कुमारी व बालक अंडर 25 स्पर्धा में सूरज केशरी और सौरव कुमार ने अब तक लीग के सारी मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. झारखंड लॉन बॉल के सचिव सह कोच मधुकांत पाठक ने ग्राउंड में रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा की अभी कई स्पर्धाएं बाकी हैं. उम्मीद जताई की झारखंड की टीम और कई स्वर्ण पदक जीतेगी.
इसे भी पढ़ें – हेमंत सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल
What's Your Reaction?