गिरिडीह : डॉ अंबेडकर के प्रति गृहमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ वाम दलों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

Giridih : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ संसद गृहमंत्री की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में वाम दलों ने सोमवार को गिरिडीह में प्रतिवाद मार्च निकाला. विभिन्न मार्गों से होते हुए शहर के टावर चौक पहुंचा. यहां मार्च का नेतृत्व कर रहे फॉरवर्ड ब्लॉक के राजेश यादव ने कहा कि  देश के […]

Dec 30, 2024 - 17:30
 0  2
गिरिडीह : डॉ अंबेडकर के प्रति गृहमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ वाम दलों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

Giridih : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ संसद गृहमंत्री की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में वाम दलों ने सोमवार को गिरिडीह में प्रतिवाद मार्च निकाला. विभिन्न मार्गों से होते हुए शहर के टावर चौक पहुंचा. यहां मार्च का नेतृत्व कर रहे फॉरवर्ड ब्लॉक के राजेश यादव ने कहा कि  देश के करोड़ों दबे-कुचले लोगों के आस्था के प्रतीक डॉ. अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती. गृहमंत्री अमित शाह तत्काल माफी मांगें, अन्यथा राष्ट्रपति को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा और इसके नेता डॉ अंबेडकर, संविधान और देश के संघीय ढांचे पर लगातार हमला कर रहे हैं. भाजपा नेताओं के वक्तव्य से उनका असली चेहरा सामने आ जाता है. ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की साजिश भी इनकी संविधान विरोधी मानसिकता को दर्शाती है.

उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के लिए यदि गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं, या उनकी बर्खास्तगी नहीं हुई, तो वामदलों का आंदोलन जारी रहेगा. प्रतिवाद मार्च में राजेंद्र मंडल, मनोज कुमार यादव, शंकर वर्मा, महेंद्र साव, शंभू तुरी, रीतलाल दास, किशोरी मंडल, रामलाल मंडल, चंदन वर्मा, सोनू दास, गोकुल दास, नारायण दास, राजू दास, दिनेश राम, दामोदर यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने संदेशखाली में कहा, टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप फर्जी थे…

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow