धनबाद : गोमो में मां ने अपने 5 साल के बेटे को जहर देकर मार डाला, गिरफ्तार

चैता गांव की घटना, 15 दिन पहले एक बेट की संदिग्ध स्थिति में हुई थी मौत Gomoh : गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता गांव में एक मां के अपने 5 साल के मासूम बेटे को जहर देकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार देर शाम की बताई जाती है. […]

Jun 7, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : गोमो में मां ने अपने 5 साल के बेटे को जहर देकर मार डाला, गिरफ्तार

चैता गांव की घटना, 15 दिन पहले एक बेट की संदिग्ध स्थिति में हुई थी मौत

Gomoh : गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता गांव में एक मां के अपने 5 साल के मासूम बेटे को जहर देकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार देर शाम की बताई जाती है. 15 दिन पहले उसके एक और बेटे की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई थी. वारदात के बाद फरार मां को पुलिस ने रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दोनों बच्चों की मौत में मां का हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है. प्रेम प्रसंग में महिला द्वारा ऐसी हरकत करने की बात कही जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार चैता गांव निवासी राज मिस्त्री पशुपति कर्मकार की पत्नी पायल देवी ने अपने बेटे सनी कर्मकार (5) को जहर देकर मौत की नींद सुला दी और घर से फरार हो गयी. पशुपति की बूढ़ी मां ने पड़ोसियों की मदद से पुत्र पशुपति कर्मकार और अपनी बड़ी बेटी सुनीता देवी को सूचना दी. दोनों तत्काल घर पहुंचे और आनन-फानन में खाट पर पड़े बच्चे को उठा कर कतरास अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वापस आकर पति पशुपति कर्मकार उर्फ राजू और उसकी बडी बहन सुनीता देवी ने मामले की जानकारी हरिहरपुर थाना पुलिस को दी. पशुपति ने पत्नी पायल देवी पर बच्चे की हत्या कर देने का आरोप लगाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा. वहीं, आरोपी पायल देवी को आमटांड़ (खरियो) से एक रिशतेदार के यहां से पकड़ा. इधर, घर में खोजबीन में परिवार वालों को कुछ संदिग्ध दवाइयां मिली हैं,

काम करने गया था पिता

सुनीता देवी ने बताया कि उसका भाई (बच्चे का पिता) पशुपति कर्मकार काम करने बाहर गया था. घर पर उसकी पत्नी पायल देवी और बूढ़ी मां थी. शाम चार बजे पायल देवी ने मां को 10 रुपए देकर चूड़ा लाने के लिए राशन दुकान भेज दिया. कुछ देर बाद मां वापस लौटी तो बच्चा सनी बेसुध खाट पर पड़ा था. वह कुछ बोल नहीं रहा था और पायल देवी गायब थी.

हर बिंदु पर हो रही पड़ताल : थानेदार

हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने बताया कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. फरार पायल देवी को पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हर बिंदु पर पुलिस पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें :धनबाद : लोयाबाद में पुलिस व सीआईएसएफ का छापा, अवैध कोयला जब्त

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow