झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 44 हजार जवानों ने संभाली थी सुरक्षा की कमान

तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज Ranchi : झारखंड में दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद निर्वाचन भवन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और राज्य पुलिस मुख्य निर्वाचन नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड ने दूसरे चरण का चुनाव […]

May 21, 2024 - 05:30
 0  6
झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 44 हजार जवानों ने संभाली थी सुरक्षा की कमान

तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज

Ranchi : झारखंड में दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद निर्वाचन भवन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और राज्य पुलिस मुख्य निर्वाचन नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड ने दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदानकर्मी इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए मतदान केंद्रों से वापस लौटने लगे हैं. उन्होंने बताया कि तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्न मतदान का अनुमानित वोट प्रतिशत 63 रहा है. उसमें सबसे अधिक अनुमानतः 64.32 प्रतिशत मतदान हजारीबाग में हुआ है. वहीं चतरा में मतदान प्रतिशत 62.96 रहा है. जबकि, सबसे कम 61.86 प्रतिशत मतदान कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है. दूसरी ओर गांडेय विधानसभा उपचुनाव में वोट प्रतिशत 68.26 रहा है. उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा शाम पांच बजे तक का है. कुछ जगहों पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदान की प्रक्रिया जारी थी. पोस्टल बैलट आदि की संख्या जुड़ने के बाद वोट प्रतिशत कुछ बढ़ेगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान तीनों संसदीय क्षेत्रों से जुड़े सात जिलों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज किये गये हैं. उसमें पलामू में 2, लातेहार में 2, हजारीबाग में 2 और गिरिडीह में एक एफआइआर हुआ है. उन्होंने बताया कि राज्य में चुनाव लड़ रहे 244 उम्मीदवारों में से 66 प्रत्याशियों  पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने बताया कि तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बल और झारखंड पुलिस के कुल 44 हजार जवानों की तैनाती की गयी थी. तीनों लोकसभा क्षेत्रों की सीमा तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार और छतीसगढ़ से जुड़ने के कारण संबंधित राज्यों से समन्वय बनाते हुए सीमा पर लगातार चौकसी की गयी. नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह बाधित किया गया और लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने बताया कि 65 बूथों पर हेलीड्रॉपिंग से पोलिंग पार्टी को भेजा गया था. पोलिंग पार्टी के वापस लौटते वक्त भी सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी है. पुलिस के वरीय अधिकारी फील्ड में बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : झारखंड लोस चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.90% मतदान, चतरा में 60.26%, हजारीबाग में 63.66% और कोडरमा में 61.60% वोटिंग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow