झारखंड में MSME में 38 लाख लोगों को मिल रहा है रोजगारः जीतनराम मांझी
Ranchi: सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि झारखंड में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के जरिए 10 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है, जबकि 10 लाख एमएसएमई झारखंड में निबंधित हैं. वे बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित एमएसएमई कान्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि […] The post झारखंड में MSME में 38 लाख लोगों को मिल रहा है रोजगारः जीतनराम मांझी appeared first on lagatar.in.
Ranchi: सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि झारखंड में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के जरिए 10 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है, जबकि 10 लाख एमएसएमई झारखंड में निबंधित हैं. वे बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित एमएसएमई कान्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पांच साल में 30 लाख विश्वकर्माओं को पीएम विश्वकर्मा योजना से जोड़ने का लक्ष्य था, जबकि एक साल के अंदर इस योजना से 2.45 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं.
देशभर में 20 प्रौद्योगिकी केंद्र की होगी स्थापना
मांझी ने कहा कि देश भर में 20 प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना की जा रही है, जिसमें से एक का बोकारो में बुधवार को शिलान्यास किया गया. इस पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह केंद्र एमएसएमई को तकनीकी सहायता देगा. युवाओ के कौशल विकास के लिए भी काम करेगा. साथ ही रोजगार क्षमता में वृद्धि के लिए मददगार साबित होगा. देश में स्थापित हो रहे 100 विस्तार केंद्रों में से दो विस्तार केंद्र की स्थापना झारखंड राज्य के आईएसएम, धनबाद एवं झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, रांची में किये जाने की स्वीकृति एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दी गई है.
इसे भी पढ़ें – इजरायल की हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, तीन आतंकी ढेर
The post झारखंड में MSME में 38 लाख लोगों को मिल रहा है रोजगारः जीतनराम मांझी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?