झारखंड विस चुनाव : उम्मीदवारों का ताबड़तोड़ नामांकन, बाबूलाल, सीता सहित कई ने भरा पर्चा
संजय यादव के नामांकन में शामिल हुए हेमंत और तेजस्वी लड़ेगा झारखंड, जीतेगा झारखंडः सीएम Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने ताबड़तोड़ नामांकन किया. बीजेपी की ओर से धनवार से बाबूलाल मरांडी, गिरिडीह से निर्भय शाहाबादी, जामताड़ा से सीता सोरेन, रामगढ़ से सुनीता चौधरी, देवघर से […] The post झारखंड विस चुनाव : उम्मीदवारों का ताबड़तोड़ नामांकन, बाबूलाल, सीता सहित कई ने भरा पर्चा appeared first on lagatar.in.
- संजय यादव के नामांकन में शामिल हुए हेमंत और तेजस्वी
- लड़ेगा झारखंड, जीतेगा झारखंडः सीएम
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने ताबड़तोड़ नामांकन किया. बीजेपी की ओर से धनवार से बाबूलाल मरांडी, गिरिडीह से निर्भय शाहाबादी, जामताड़ा से सीता सोरेन, रामगढ़ से सुनीता चौधरी, देवघर से नारायण दास, बाघमारा से शत्रुधन महतो, पोड़ैयाहाट से देवेंद्र सिंह, सारठ से रंधीर सिंह और झरिया से रागिनी सिंह ने पर्चा भरा.
संजय यादव के नामांकन में शामिल हुए हेमंत-तेजस्वी
सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोड्डा से राजद उम्मीदवार संजय यादव के नामांकन में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एनडीए की साजिशों का अंत होगा. लड़ेगा झारखंड, जीतेगा झारखंड. वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की पहली प्राथमिकता झारखंड में सांप्रदायिक ताकतों को हराना है.
विनोद सिंह और निरंजन राय ने भी किया नामांकन
बगोदर से भाकपा माले के उम्मीदवार विनोद सिंह ने नामांकन किया. वहीं धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निरंजन राय ने भी पर्चा दाखिल किया. गिरिडीह से बसपा उम्मीदवार अरूंधति मिश्र के साथ निर्दलीय डॉक्टर बरनवास हेंब्रम ने भी नामांकन किया.
The post झारखंड विस चुनाव : उम्मीदवारों का ताबड़तोड़ नामांकन, बाबूलाल, सीता सहित कई ने भरा पर्चा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?