झारखंड विस : सदन में इस बार गूंजेगी 12 महिला विधायकों की आवाज

Ranchi :  झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में इस बार 12 महिला विधायकों की आवाज गूंजेगी. इस बार के चुनाव में 12 विधायकों को प्रतिनिधित्व का मौका मिला है. इनमें कल्पना सोरेन, लुईस मरांडी, सविता महतो, निशत आलम, दीपिका पांडेय सिंह, ममता देवी, श्वेता सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्णिमा साहू, रागिनी सिंह, मंजू कुमारी और […]

Nov 30, 2024 - 17:30
 0  1
झारखंड विस : सदन में इस बार गूंजेगी 12 महिला विधायकों की आवाज

Ranchi :  झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में इस बार 12 महिला विधायकों की आवाज गूंजेगी. इस बार के चुनाव में 12 विधायकों को प्रतिनिधित्व का मौका मिला है. इनमें कल्पना सोरेन, लुईस मरांडी, सविता महतो, निशत आलम, दीपिका पांडेय सिंह, ममता देवी, श्वेता सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्णिमा साहू, रागिनी सिंह, मंजू कुमारी और नीरा यादव शामिल हैं.

इन सीटों पर महिला उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

बताते चलें कि झामुमो के टिकट पर गांडेय, जामा और ईचागढ़ में महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस के टिकट पर पाकुड़, महगामा, रामगढ़, बोकारो और मांड सीट पर महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के टिकट पर कोडरमा, झरिया और जमशेदपुर पूर्वी में महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

सदन में दिखेंगे 19 नये चेहरे

इस बार विधानसभा में 19 नये चेहरे अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते नजर आयेंगे. ये विधायक नये विजन के साथ अपने क्षेत्र की आवाज भी बुलंद करेंगे. मुद्दों से सत्ता पक्ष को रू-ब-रू भी करायेंगे. सदन में पहुंचने वाले विधायकों में रौशन लाल चौधरी, शुत्रध्न महतो, प्रदीप प्रसाद, मंजू कुमारी, कुमार उज्जवल, रागिनी सिंह, रामसूर्या मुंडा, मो. ताजउद्दीन, आलोक सोरेन, सुदीप गुड़िया, धनंजय सोरेन, श्वेता सिंह, सुरेश बैठा, निशत आलम, नरेश प्रसाद सिंह, चंद्रदेव महतो, निर्मल महतो, जयराम महतो और पूर्णिमा साहू शामिल हैं. इसमें झामुमो के पांच विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के टिकट पर तीन नये चेहरे चुनकर आये हैं. इसके अलावा राजद, आजसू और माले से एक-एक विधायक पहली बार सदन में अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow