रांची के मांडर में हत्या के विरोध में आक्रोशितों ने सड़क जाम की
Ranchi : मांडर थाना क्षेत्र के बिसाहा खटंगा गांव निवासी एरेनियुस टोप्पो की शुक्रवार सुबह में उनके घर के नजदीक स्थित खेत में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. घटना के अगले दिन शनिवार को आक्रोशितों ने मांडर थाना गेट के सामने स्थित एनएच-74 मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की […]
Ranchi : मांडर थाना क्षेत्र के बिसाहा खटंगा गांव निवासी एरेनियुस टोप्पो की शुक्रवार सुबह में उनके घर के नजदीक स्थित खेत में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. घटना के अगले दिन शनिवार को आक्रोशितों ने मांडर थाना गेट के सामने स्थित एनएच-74 मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटा लिया. इसके बाद वाहनों का आवगमन चालू हुआ.
खेत में खून से लथपथ पड़े मिले थे एरेनियुस टोप्पो
दरअसल एरेनियुस टोप्पो प्रतिदिन की तरह अपने मवेशी को लेकर घर के नजदीक ही स्थित खेत में गये थे. जहां मवेशी को बांधने व खेती बारी के अन्य काम निपटाने के बाद वह ड्यूटी करने बेड़ो जाते थे. खेत के पास एक छोटा सा कमरा भी बना हुआ है. जिसकी चाबी शुक्रवार को घर में ही भूल गये थे. इसके बाद उन्होंने चाबी लाने के लिए घर में फोन किया. थोड़ी देर बाद उनकी नतिनी नेहा सुरीन चाबी लेकर खेत पहुंची तो उसने एक अज्ञात व्यक्ति को भागते और खून से लथपथ एरेनियुस टोप्पो को जमीन पर पड़ा देखा.
What's Your Reaction?