डीपीएस बोकारो के 15 विद्यार्थियों ने मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में फिर लहराया परचम

Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर कामयाबी का परचम लहराया है. राष्ट्रीय स्तर की इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स (आईओक्यूएम) में लगातार दूसरे वर्ष विद्यालय का पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस बाद स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. परीक्षा की कैटेगरी ए (कक्षा […] The post डीपीएस बोकारो के 15 विद्यार्थियों ने मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में फिर लहराया परचम appeared first on lagatar.in.

Oct 16, 2024 - 17:30
 0  2
डीपीएस बोकारो के 15 विद्यार्थियों ने मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में फिर लहराया परचम

Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर कामयाबी का परचम लहराया है. राष्ट्रीय स्तर की इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स (आईओक्यूएम) में लगातार दूसरे वर्ष विद्यालय का पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस बाद स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. परीक्षा की कैटेगरी ए (कक्षा 8-11) में नौवीं के विद्यार्थी श्लोक आनंद ने झारखंड में सर्वाधिक 59 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर होने का गौरव पाया है. वहीं, कैटेगरी बी (कक्षा-12वीं) में आरुष बनर्जी ने 54 अंक के साथ सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त किया और जिले में अव्वल रहा. विद्यालय में कैटेगरी ए में कक्षा 9 के छात्र श्लोक आनंद 59, शिवम ओझा 51 व 11वीं के अनुज ने 44 अंक लाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है. इसके बाद 11वीं के आयुष राज (42), कुमार अनमोल (41), 10वीं के आरुष रंजन (41), आयुष लच्छीरामका (40), शीर्ष क्रेजिया (33), 9वीं के सुधांशु कुमार (32), 11वीं के मालविन परीरा (29) व 10वीं के जय सात्विक मेदिरेड्डी (27) ने सफलता प्राप्त की है. इसी प्रकार, कैटेगरी बी में 12वीं कक्षा के छात्र आरुष बनर्जी 54 अंक लाकर पहले, नितिन कुमार सिंह 41 अंक के साथ दूसरे तथा आदित्य राज चौहान 35 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बालिकाओं की कैटेगरी में 10 की आयुषी सिंह ने 26 अंक लाकर सफलता पाई.

छात्र-छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने इस उपलब्धि को पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बताया. कहा कि यह डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों की शैक्षणिक कुशलता, उनकी कड़ी मेहनत, गणित के प्रति उनके जुनून और शिक्षकों के समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड में सरकार बदलने का समय आ गया है- मेघवाल

The post डीपीएस बोकारो के 15 विद्यार्थियों ने मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में फिर लहराया परचम appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow