डीसी ने समाहरणालय में बैठक की, सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का सख्ती से निरीक्षण करने का निर्देश

 Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आज शनिवार को समाहरणालय में जिला सलाहकार समिति पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक की. डीसी ने वैसे क्लीनिक जो अनिबंधित हैं और कोई अप्रशिक्षित व्यक्ति अल्ट्रासाउंड का कार्य कर रहा है, उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी अल्ट्रासाउंड  संस्थान का सख़्ती से निरीक्षण […]

Jun 15, 2024 - 17:30
 0  3
डीसी ने समाहरणालय में बैठक की, सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का सख्ती से निरीक्षण करने का निर्देश
डीसी ने समाहरणालय में बैठक की, सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का सख्ती से निरीक्षण करने का निर्देश

 Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आज शनिवार को समाहरणालय में जिला सलाहकार समिति पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक की. डीसी ने वैसे क्लीनिक जो अनिबंधित हैं और कोई अप्रशिक्षित व्यक्ति अल्ट्रासाउंड का कार्य कर रहा है, उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी अल्ट्रासाउंड  संस्थान का सख़्ती से निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों दिया.

लिंग निर्धारण करने वाले क्लीनिक पर पांच वर्ष जेल , 50 हजार  दंड का भी प्रावधान है

डीसी  ने  कहा कि लिंग निर्धारण करने वाले क्लीनिक पर पीसी एंड पीएनडीटी प्रावधान के तहत कार्रवाई करें, जिसमें पांच वर्ष जेल एवं 50 हजार रुपये दंड का भी प्रावधान है. बैठक में सिविल सर्जन (सदर) रांची डॉ प्रभात कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल रांची डॉ एके खैतान, लीगल एडवाइजर झारखंड उच्च न्यायलय भास्कर त्रिवेदी, सहायक नोडल पदाधिकारी पीसी एंड पीएनडीटी रांची, पीसी एंड पीएनडीटी डॉ.अभिषेक, डॉ. बासुकी, डॉ ए सिन्हा, पीसी एंड पीएनडीटी कोर्डिनेटर राकेश कुमार राय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक में लिये गये निर्णय

नये निबंधन के लिए 13 अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की स्वीकृति दी गयी

नवीकरण के लिए चार अल्ट्रासाउंड क्लीनिक को स्वीकृति दी गयी

5 डॉक्टरों के पदस्थापन की स्वीकृति दी गयी

6 USG मशीन खरीद की स्वीकृति दी गयी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow