लातेहार: निवर्तमान पदाधिकारी को दी गई विदाई, नए का स्वागत

Latehar: निवर्तमान अपर लोक अभियोजक अशोक कुमार दास की भावभीनी विदाई एक सादे समारोह में शुक्रवार को जिला अभियोजन कार्यालय में दी गई. वहीं शनिवार को नव पदस्थापित जिला अभियोजन पदाधिकारी ओम कुमार का स्वागत किया गया. जिला अभियोजन कार्यालय कर्मियों, टास्क फोर्स के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं के द्वारा दोनों अधिकारियों का स्वागत किया गया. […] The post लातेहार: निवर्तमान पदाधिकारी को दी गई विदाई, नए का स्वागत appeared first on lagatar.in.

Oct 6, 2024 - 05:30
 0  1
लातेहार: निवर्तमान पदाधिकारी को दी गई विदाई, नए का स्वागत

Latehar: निवर्तमान अपर लोक अभियोजक अशोक कुमार दास की भावभीनी विदाई एक सादे समारोह में शुक्रवार को जिला अभियोजन कार्यालय में दी गई. वहीं शनिवार को नव पदस्थापित जिला अभियोजन पदाधिकारी ओम कुमार का स्वागत किया गया. जिला अभियोजन कार्यालय कर्मियों, टास्क फोर्स के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं के द्वारा दोनों अधिकारियों का स्वागत किया गया. वरीय अधिवक्ता संजय कुमार ने कहा कि दास का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. उन्होंने अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा का अदभुत परिचय दिया है. अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि दास की ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य से जिला वासियों को न्याय दिलाने में अभियोजन को काफी सहयोग मिला है. कुमार ने आगे कहा कि दास के प्रयास से जर्जर अभियोजन कार्यालय को नया भवन शीघ्र मिलने वाला है. दास के ही प्रयास से जिला अभियोजन कार्यालय का नया भवन का निर्माण हो रहा ह.

सहायक लोक अभियोजक आर एन चौरसिया ने कहा कि दास से उन्हें काफी सिखने का अवसर मिला है. टास्क फोर्स प्रभारी सुंडी ने  दास के सहयोग की काफी सराहना किया. अधिवक्ता सविता साहू ने कहा कि दास के कार्यकाल में टास्क फोर्स के पूरे दल को काम करने में उत्साह रहा है वहीं नागरिकों को न्याय मिला है. टास्क फोर्स के मनोरंजन सिंह ने कहा कि दास के कार्यकाल में काम करने का एक सुखद अनुभव मिला है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता मिथिलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, अमित कुमार गुप्ता, चंदन कुमार, मो मजरुल हक, टास्क फोर्स के एएसआई अरविंद कुमार, सुभाष कुमार, शंकर उरांव आदि ने दोनों पदाधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया. समारोह के उपरांत अभियोजन कार्यालय कर्मियों ने श्री दास को फूल मालाओं से लादकर कर उनकी विदाई किया. मालूम हो दास एक कर्तव्यनिष्ठ एवं इमानदार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र :  पीएम मोदी ने वाशिम पहुंचे, जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की, हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया

The post लातेहार: निवर्तमान पदाधिकारी को दी गई विदाई, नए का स्वागत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow