डोनाल्ड ट्रंप सख्त, बिना वैध दस्तावेज वाले 18 हजार भारतीयों पर लटकी डिपोर्ट किये जाने की तलवार…
Washington : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता पर काबिज होते ही अवैध प्रवासियों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है. अमेरिका में रह रहे वैसे प्रवासी जिनके वीजा दस्तावेज पूरे नहीं हैं, वो परेशानी में पड़ गये हैं. भारत भी उन देशों में शामिल है,जहां इसे लेकर चिंता बढ़ गयी है. अनुमान है […]
Washington : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता पर काबिज होते ही अवैध प्रवासियों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है. अमेरिका में रह रहे वैसे प्रवासी जिनके वीजा दस्तावेज पूरे नहीं हैं, वो परेशानी में पड़ गये हैं. भारत भी उन देशों में शामिल है,जहां इसे लेकर चिंता बढ़ गयी है. अनुमान है कि अमेरिका में 1 करोड 10 लाख से लेकर 1 करोड़ 40 लाख के बीच प्रवासी हो सकते हैं. हालांकि ट्रंप का मानना है कि यह संख्या 2 से 2.5 करोड़ हो सकती है. बता दें कि अमेरिका की कुल आबादी ही 34 करोड़ है. खबर है कि ट्रंप प्रशासन ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले 6,55,000 लोगों के निर्वासन को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा 14 लाख ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लिए पहले ही रिमूवल ऑर्डर जारी हो चुका है.
2,467 भारतीय यूएस इमिग्रेशन के डिटेंशन कैंप में बंद हैं
अमेरिकी प्रशासन द्वारा तैयार दस्तावेजों के अनुसार अमेरिका में लगभग 18 हजार ऐसे भारतीय हैं जिनके पास पर्याप्त वैध दस्तावेज नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार ट्रंप प्रशासन ऐसे भारतीयों को दिल्ली वापस भेज सकता है. इनका रिमूवल ऑर्डर आव्रजन (इमिग्रेशन) जारी हो सकता है, यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट (ICE) के आंकड़े बताते हैं कि नवंबर 2024 तक 20,407 भारतीय बिना दस्तावेज अथवा अधूरे दस्तावेज वाले हैं. इन भारतीयों पर ही ट्रंप प्रशासन की टेढ़ी नजर है. इनका फाइनल रिमूवल ऑर्डर’ कभी भी आ सकता है. खबरों के अनुसार 2,467 भारतीय यूएस इमिग्रेशन के डिटेंशन कैंप में बंद हैं. 17,940 भारतीय अमेरिका की नजर में पेपरलेस(बिना दस्तावेज) हैं
अमेरिका में भारत के लगभग 7,25,000 अवैध अप्रवासी हैं
प्यू रिसर्च की 2024 की एक रिपोर्ट कहती है कि अमेरिका में भारतीय तीसरा ऐसा सबसे बड़े समुदाय है, जिन्हें अमेरिका बिना दस्तावेज वाले प्रवासी (Undocumented immigrants) करार देता है. पहले नंबर पर मेक्सिकन और दूसरे नंबर पर सल्वाडोर के नागरिक हैं. अमेरिका में भारत से गये लगभग 7,25,000 अवैध अप्रवासी हैं. अमेरिकी डिटेंशन कैंपों में रहने वाले भारतीय राष्ट्रीयता के आधार पर चौथे नंबर पर हैं. खबरों के अनुसर 2024 में अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट विभाग ने 192 देशों के 2 लाख 70 हजार प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. इसमें भारत भी शामिल है. 2024 में अमेरिका ने 1529 अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत डिपोर्ट किया,
नवंबर 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच अमेरिका ने 519 भारतीयों को डिपोर्ट किया
ICE की वार्षिक रिपोर्ट पर नजर डालें तो पिछले चार साल में डिपोर्ट किये जाने वाले भारतीयों की संख्या 5 गुना अधिक हो गयी गयी. 2021 में 292 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था 2024 में संख्या 1529 पर पहुंच गयी है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने 6 दिसंबर को लोकसभा में बताया था कि नवंबर 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच अमेरिका ने 519 भारतीयों को डिपोर्ट किया है. अवैध प्रवासियों को लेकर ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर आपातकाल लगा दिया है. और वहां सेना भेज दी है बाइडेन, बराक ओबामा और जॉर्ज बुश की नीतियां प्रवासियों को लेकर नरम थी. लेकिन ट्रंप इसे पूरी तरह बदलने की कमर कस चुके हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?