ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गयी सुरक्षा

LagatarDesk :  मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में आगरा में ताजमहल बनवाया था. जो आज देश के सबसे प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों में से एक है. जिसे बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने शख्स ने पर्यटन विभाग को ई-मेल भेजा है. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा […]

Dec 3, 2024 - 17:30
 0  1
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गयी सुरक्षा
LagatarDesk :  मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में आगरा में ताजमहल बनवाया था. जो आज देश के सबसे प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों में से एक है. जिसे बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने शख्स ने पर्यटन विभाग को ई-मेल भेजा है. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं. बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं और सर्च अभियान चला रही हैं. ताजमहल के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

पर्यटन विभाग का कार्यालय खुलने के बाद उनको मिली जानकारी 

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पर्यटन विभाग को ईमेल के जरिये ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. धमकी भरा ईमेल मंगलवार सुबह करीब 7 बजकर 53 मिनट पर आया. ईमेल में लिखा कि ताजमहल में बम लगा हुआ है, जो सुबह 9 बजे फट जायेगा. हालांकि पर्यटन विभाग को 11 बजे इसकी जानकारी मिली, जब कार्यालय खुला. सूरज राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. ईमेल किसने और कहां से भेजा यह पता कराया जा रहा है. ताजमहल के आसपास सुरक्षा पहले से ही रहती है. उसे और पुख्ता किया गया है. चेकिंग की जा रही है कि कही कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गयी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow