राहुल गांधी ने EVM पर फिर सवाल खड़े किये, एक्स पर लिखा, भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है…

New Delhi :  राहुल गांधी ने EVM पर फिर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने एक्स पर आज लिखा,  भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. लिखा कि हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं. जब संस्थानों में […]

Jun 16, 2024 - 17:30
 0  4
राहुल गांधी ने EVM पर फिर सवाल खड़े किये, एक्स पर लिखा, भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है…
राहुल गांधी ने EVM पर फिर सवाल खड़े किये, एक्स पर लिखा,  भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है...

New Delhi :  राहुल गांधी ने EVM पर फिर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने एक्स पर आज लिखा,  भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. लिखा कि हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं. जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी हो जाती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है.  राहुल गांधी ने  एलॉन मस्क की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट  करते हुए एक अखबार का हवाला दिया.                                                                                              नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से EVM हैक किया जा सकता है : मस्क

बता दें कि SpaceX के CEO Elon Musk ( एलॉन मस्क)  ने भी शनिवार को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM)  हटाने की मांग रखी है. उन्होंने अमेरिका के संदर्भ में कहा कि इसे(EVM) मशीनों या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से हैक किया जा सकता है.
एलोन मस्क ने एक समय अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रहे रॉबर्ट एफ कैनेडी यूनियर की पोस्ट  शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर देना चाहिए. इंसान और AI की मदद से इसके हैक होने की खतरा है.

एनडीए उम्मीदवार रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फोन EVM से जुड़ा था

कांग्रेस पार्टी ने भी एक्स पर लिखा, EVM से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है. मुंबई में एनडीए  उम्मीदवार रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फोन EVM से जुड़ा था. एनडीए  के इस कैंडिडेट की जीत महज 48 वोट से हुई है. लिखा कि आखिर एनडीए के उम्मीदवार के रिश्तेदार का मोबाइल EVM से क्यों जुड़ा था?  जहां वोटों की गिनती हो रही थी, वहां मोबाइल फोन कैसे पहुंचा?   चुनाव आयोग को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.’

शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर के साले के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में मुंबई पुलिस ने शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रवींन्द्र वायकर के साले के खिलाफ केस दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने  पुलिस ने रिश्तेदार को मोबाइल देने के आरोप में चुनाव आयोग के एक कर्मचारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. खबरों के अनुसार इस मामले में पुलिस को नॉर्थ पश्चिम सीट से लड़ने वाले कई उम्मीदवारों और चुनावी आयोग की तरफ से शिकायतें मिली थी.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow