तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से त्राहिमाम, 19 लोगों की मौत, 99 ट्रेनें कैंसिल, एनडीआरएफ की 26 टीमें तैनात

पीएम मोदी- गृह मंत्री अमित शाह ने  चंद्रबाबू नायडू और  रेवंत रेड्डी को हरसंभव मदद देने का वादा किया   Hyderabad : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात नाजुक हो गये हैं. बाढ़ के कारण दोनों राज्यों के अधिकतर इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रेलवे और बस सेवाओं […] The post तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से त्राहिमाम, 19 लोगों की मौत, 99 ट्रेनें कैंसिल, एनडीआरएफ की 26 टीमें तैनात appeared first on lagatar.in.

Sep 2, 2024 - 17:30
 0  2
तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से त्राहिमाम, 19 लोगों की मौत, 99 ट्रेनें कैंसिल, एनडीआरएफ की 26 टीमें तैनात

पीएम मोदी- गृह मंत्री अमित शाह ने  चंद्रबाबू नायडू और  रेवंत रेड्डी को हरसंभव मदद देने का वादा किया  

Hyderabad : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात नाजुक हो गये हैं. बाढ़ के कारण दोनों राज्यों के अधिकतर इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रेलवे और बस सेवाओं पर असर पड़ा है. खबरों के अनुसार एनडीआरएफ की 26 टीमें तैनात की गयी हैं. प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ के कारण 19 लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों राज्यों में 99 ट्रेनें कैंसिल होने और 54 ट्रेनों को डायवर्ट किये जाने की सूचना है.यहां की नदियां उफान पर हैं.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को हरसंभव मदद देने का वादा किया है.

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 1998 के बाद ऐसी बाढ़ देखी है

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि 1998 के बाद ऐसी बाढ़ देखी है. 17 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ से प्रभावित होने वालों की संख्या शहर में 2.76 लाख हैं. विजयवाड़ा और गुंटूर शहर पूरी तरह से जलमग्न हैं. विजयवाड़ा-गुंटूर नेशनल हाईवे और विजयवाड़ा-हैदराबाद नेशनल हाईवे भी बाढ़ से प्रभावित हैं. जानकारी दी गयी है कि 100 से ज्यादा राहत शिविरों में 17 हजार लोग रह रहे हैं. 1.1 लाख हेक्टेयर जमीन पर फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है.

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई  

तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी बैठक बुलाई है. मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गयी है. तेलंगाना में बाढ़-बारिश से तेलंगाना में 24 घंटे में 9 लोगों की मौत होने की खबर है. है. सूर्यपेट, भद्राद्री कोठागुडेम, महबूबाबाद और खम्मम जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. खम्मम के 110 गांवों में पूरी तरह से पानी भर गया है.

The post तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से त्राहिमाम, 19 लोगों की मौत, 99 ट्रेनें कैंसिल, एनडीआरएफ की 26 टीमें तैनात appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow