आप नेता अमानतुल्लाह के घर ईडी की टीम पहुंची, सिसोदिया, संजय सिंह मोदी सरकार पर बरसे
NewDelhi : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है. सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह के ओखला स्थित घर पहुंची […] The post आप नेता अमानतुल्लाह के घर ईडी की टीम पहुंची, सिसोदिया, संजय सिंह मोदी सरकार पर बरसे appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है. सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह के ओखला स्थित घर पहुंची है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम आप विधायक के आवास पर तैनात हैं.
VIDEO | Enforcement Directorate raids the residence of AAP MLA Amanatullah Khan in Delhi. Inside visuals. #edraid pic.twitter.com/VLeIw6hM7Z
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2024
AAP MLA Amantullah Khan alleges ED arrives at his house to arrest him
Read @ANI Story | https://t.co/bjUwpm5lHa#AmanatullahKhan #AAP #Okhla #ED #ArvindKejriwal pic.twitter.com/zgLApd63EK
— ANI Digital (@ani_digital) September 2, 2024
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says “Even though the ED is being repeatedly reprimanded by the Supreme Court, even though they are being repeatedly warned that they should not conduct investigation with malice and their only aim is to keep people in jail. Despite this, today ED… https://t.co/cbjFYDnRh5 pic.twitter.com/6gj0AgWnLF
— ANI (@ANI) September 2, 2024
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
तानाशाह के इशारे पर उसकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में अमानतुल्लाह ने कहा, ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है. दिल्ली विधानसभा में ओखला का प्रतिनिधित्व करने वाले अमानतुल्लाह ने कहा, आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उसकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची. तानाशाह ने मुझे और अन्य आप नेताओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है.
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित आप के कई नेताओं ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जांच एजेंसियां उन लोगों को निशाना बना रही हैं, जो सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हैं. एक्स पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में अमानतुल्लाह ने यह भी कहा कि वह एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे सभी नोटिस का जवाब दे रहे हैं, लेकिन एक टीम तलाशी वारंट पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है.
ईडी का एकमात्र काम भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना है
सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किया कि ईडी के लिए एकमात्र काम भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसका मनोबल तोड़ना है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है. वहीं, संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी के पास अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है.
The post आप नेता अमानतुल्लाह के घर ईडी की टीम पहुंची, सिसोदिया, संजय सिंह मोदी सरकार पर बरसे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?