आप नेता अमानतुल्लाह के घर ईडी की टीम पहुंची, सिसोदिया, संजय सिंह मोदी सरकार पर बरसे    

 NewDelhi :  दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है. सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह के ओखला स्थित घर पहुंची […] The post आप नेता अमानतुल्लाह के घर ईडी की टीम पहुंची, सिसोदिया, संजय सिंह मोदी सरकार पर बरसे     appeared first on lagatar.in.

Sep 2, 2024 - 17:30
 0  2
आप नेता अमानतुल्लाह के घर ईडी की टीम पहुंची, सिसोदिया, संजय सिंह मोदी सरकार पर बरसे    

 NewDelhi :  दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है. सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह के ओखला स्थित घर पहुंची है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम आप विधायक के आवास पर तैनात हैं.

तानाशाह के इशारे पर उसकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में अमानतुल्लाह ने कहा, ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है.  दिल्ली विधानसभा में ओखला का प्रतिनिधित्व करने वाले अमानतुल्लाह ने कहा, आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उसकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची. तानाशाह ने मुझे और अन्य आप नेताओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है.

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित आप के कई नेताओं ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जांच एजेंसियां उन लोगों को निशाना बना रही हैं, जो सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हैं. एक्स पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में अमानतुल्लाह ने यह भी कहा कि वह एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे सभी नोटिस का जवाब दे रहे हैं, लेकिन एक टीम तलाशी वारंट पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है.

ईडी का एकमात्र काम भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना है

सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किया कि ईडी के लिए एकमात्र काम भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसका मनोबल तोड़ना है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है. वहीं, संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी के पास अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है.

The post आप नेता अमानतुल्लाह के घर ईडी की टीम पहुंची, सिसोदिया, संजय सिंह मोदी सरकार पर बरसे     appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow