मणिपुर में नया ट्रैंड : कुकी उग्रवादियों ने एक गांव पर ड्रोन से बम बरसाये, दो लोगों की मौत, कई घायल

गांव में खाली पड़े पांच घरों में संदिग्ध उग्रवादियों ने आग लगा दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उनका पीछा भी किया. Imphal : मणिपुर से एक बड़ी खबर आयी है. कुकी उग्रवादियों ने एक गांव पर ड्रोन से बम बरसाये हैं. खबरों के अनुसार उग्रवादियों ने पहाड़ी के निचले इलाके कोत्रुक और कडांगबांड घाटी […] The post मणिपुर में नया ट्रैंड : कुकी उग्रवादियों ने एक गांव पर ड्रोन से बम बरसाये, दो लोगों की मौत, कई घायल appeared first on lagatar.in.

Sep 2, 2024 - 17:30
 0  2
मणिपुर में नया ट्रैंड : कुकी उग्रवादियों ने एक गांव पर ड्रोन से बम बरसाये, दो लोगों की मौत, कई घायल

गांव में खाली पड़े पांच घरों में संदिग्ध उग्रवादियों ने आग लगा दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उनका पीछा भी किया.

Imphal : मणिपुर से एक बड़ी खबर आयी है. कुकी उग्रवादियों ने एक गांव पर ड्रोन से बम बरसाये हैं. खबरों के अनुसार उग्रवादियों ने पहाड़ी के निचले इलाके कोत्रुक और कडांगबांड घाटी को निशाने पर लेते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की और ड्रोन से बमबारी की. इस हमले से गांव में दहशत फैल गयी.हमले में दो लोग मारे गये. दो सुरक्षाकर्मियों सहित 9 लोगों के घायल होने की सूचना है.  बता दें कि गांव में खाली पड़े पांच घरों में संदिग्ध उग्रवादियों ने आग लगा दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उनका पीछा भी किया.

इस हमले को लेकर मणिपुर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया. इम्फाल पश्चिम के कोत्रुक इलाके में हुए हमले में कथित कुकी आतंकवादियों ने हाई टेक ड्रोन का उपयोग किया. इसमें RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) लगाये गये थे. इन ड्रोन बमों का इस्तेमाल आमतौर पर युद्धों में किया जाता रहा है,

सशस्त्र उग्रवादियों ने रविवार दोपहर 2 बजे  गोलीबारी और  बमबारी की

कोत्रुक गांव के पंचायत अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सशस्त्र उग्रवादियों ने रविवार दोपहर 2 बजे के लगभग गोलीबारी शुरू की. साथ ही बमबारी की. उग्रवादियों द्वारा गोलीबारी किये जाने से कई घरों को क्षति पहुंची हैं. गोलीबारी और बमबारी के समय ग्रामीण अपने घरों में दुबके हुए थे. क्षेत्र के निवासी लीशांगथम रोनी के अनुसार गांव के वॉलेंटियर्स को इलाके से वापस बुलाये जाने के 10 दिन ये हमला किया गया है.

ड्रोन, बम और अत्याधुनिक हथियारों से हुआ हमला

मणिपुर गृह मंत्रालय ने इस घटना के संबंध मे बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार को जानकारी मिली है कि कथित तौर पर कुकी उग्रवादियों ने हमला किया. कौत्रुक इलाके के ग्रामीणों पर ड्रोन, बम सहित अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया गया है. हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हो गये. राज्य सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है.स्थानीय प्रशासन ने इम्फाल पश्चिम जिले में कर्फ्यू लगा दिया है. मणिपुर सरकार ने हमले की निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कोत्रुक गांव के लोगों ने घटना को लेकर निराशा जाहिर की  

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, स्थिति को नियंत्रित करने और इम्फाल पश्चिम के कौत्रुक गांव पर हमले में शामिल लोगों को दंडित किया जायेगा.कोत्रुक गांव के लोगों ने घटना को लेकर निराशा जाहिर की है. कहा हम लोग सुरक्षित नहीं हैं. स्थानीय महिला निगरानी समूह की सदस्य निंगथौजम टोमालेई ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार बार-बार दावा करती रही है कि शांति बहाल हो गयी है, लेकिन हमलोग अभी भी हमलों के डर में जी रहे हैं.

The post मणिपुर में नया ट्रैंड : कुकी उग्रवादियों ने एक गांव पर ड्रोन से बम बरसाये, दो लोगों की मौत, कई घायल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow