दिल्ली : फूड प्रोसेसिंग यूनिट में लगी आग, तीन श्रमिकों की मौत, छह घायल
NewDelhi : दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थितएक फूड प्रोसेसिंग यूनिट में शनिवार तड़के आग लग गयी. आग लगने के बाद विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गयी. वहीं छह श्रमिकों के घायल होने की खबर है. मृतकों की पहचान श्याम (24), राम सिंह (30) और बीरपाल (42) के रूप में हुई […]
NewDelhi : दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थितएक फूड प्रोसेसिंग यूनिट में शनिवार तड़के आग लग गयी. आग लगने के बाद विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गयी. वहीं छह श्रमिकों के घायल होने की खबर है. मृतकों की पहचान श्याम (24), राम सिंह (30) और बीरपाल (42) के रूप में हुई है. वहीं घायलों को नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पाइपलाइन से गैस रिसाव होने के कारण फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट हुआ था. पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारण की जांच कर रही है.
पाइपलाइन से गैस रिसाव होने के कारण लगी आग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सूखी मूंग दाल की प्रोसेसिंग करने वाले श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार विस्फोट हुआ. इस अगलगी में फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मी उसमें फंस गये. इसके बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की 14 गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं फैक्ट्री के अंदर फंसे नौ लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को नरेला के एसएचआरसी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने तीन लोगों मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य का इलाज जारी है.
What's Your Reaction?