देश में गिर रहा भाजपा का ग्राफ, जनता पीएम मोदी को नकार रही : डी राजा
झारखंड में घुसपैठियों के लिए गृह मंत्री जिम्मेवार झारखंड में मजबूत गठबंधन की जरूरत भाजपा को सत्ता में आने से रोकना हमारा लक्ष्य। महंगाई, बेकारी, लाचारी होंगे चुनावी मुद्दे Ranchi : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने कहा कि पूरे देश में भाजपा का ग्राफ गिर रहा है. लोग पीएम नरेंद्र मोदी को […] The post देश में गिर रहा भाजपा का ग्राफ, जनता पीएम मोदी को नकार रही : डी राजा appeared first on lagatar.in.
- झारखंड में घुसपैठियों के लिए गृह मंत्री जिम्मेवार
- झारखंड में मजबूत गठबंधन की जरूरत
- भाजपा को सत्ता में आने से रोकना हमारा लक्ष्य।
- महंगाई, बेकारी, लाचारी होंगे चुनावी मुद्दे
Ranchi : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने कहा कि पूरे देश में भाजपा का ग्राफ गिर रहा है. लोग पीएम नरेंद्र मोदी को नकार रहे हैं. 400 पार का नारा भी खोखला साबित हुआ. उक्त बातें डी राजा ने शनिवार को अलबर्ट एक्का चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र में भी भाजपा हारने वाली है. लगातार बीजेपी विपक्षी दलों पर हमलावर बनी हुई है.
महंगाई, बेकारी और भूखमरी भाजपा के एजेंडें में नहीं
डी राजा ने कहा कि महंगाई, बेकारी और भूखमरी भाजपा एजेंडे में नहीं है. झारखंड में चुनाव को देखते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला उठा रहा है. जबकि सबसे ज्यादा शासन करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. अगर देश में घुसपैठ हो रहा है तो उसके लिए देश के गृह मंत्री जिम्मेवार है. देश के गृह मंत्री सोए हुए हैं या घुसपैठियों से मिल गये हैं. कोई भी विदेशी घुसपैठ हो रहा है, उसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेवार है.
हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांट रहे
भाजपा पर निशाना साधते हुए डी राजा ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिंदू मुसलमान के नाम पर लोगों को बांटना शुरू कर दिया गया है, जबकि महंगाई, बेकारी, बेरोजगारी और लाचारी, भाजपा के मुद्दे नहीं है. झारखंड में मजबूत महागठबंधन की जरुरत है. राज्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गठबंधन के साथ मिलजुल करके चुनाव लड़ना चाहती है. राज्य सरकार को चाहिए कि सभी तरह के छोटी-बड़ी पार्टियों को एक सूत्र में बांधकर एक मजबूत गठबंधन बनाये. ताकि भाजपा को सत्ता में आने से रोका जा सके.
20 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की चल रही तैयारी
पत्रकारों से बात करते हुए राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी की 20 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है. पार्टी चाहती है कि सम्मानजनक समझौता के तहत गठबंधन में चुनाव लड़ा जाये, जिसका फायदा गठबंधन को सभी विधानसभा क्षेत्र में मिलेगा. विपक्षी सेकुलर वोटों को बिखराव को रोकने के लिए हम सबको पहल करनी चाहिए. आठ सितंबर को अटल वेंडर मार्केट के चौथी मंजिल पर बने अतुल कुमार अंजन सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गयी है, जिसमें महासचिव डी राजा, एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता शामिल होंगे.
The post देश में गिर रहा भाजपा का ग्राफ, जनता पीएम मोदी को नकार रही : डी राजा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?