बोकारो : सीबीआई की दबिश दूसरे दिन भी जारी, BSL के 3000 क्वार्टरों पर अवैध कब्जे की जांच शुरू
कंपनी की 300 एकड़ जमीन पर भी हुआ है अतिक्रमण Bokaro : सीबीआई ने बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के करीब 3 हजार क्वार्टरों व 300 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई टीम की दबिश बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है. इस संदर्भ में सीबीआई ने बीएसएल अधिकारियों से […]

कंपनी की 300 एकड़ जमीन पर भी हुआ है अतिक्रमण
Bokaro : सीबीआई ने बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के करीब 3 हजार क्वार्टरों व 300 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई टीम की दबिश बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है. इस संदर्भ में सीबीआई ने बीएसएल अधिकारियों से पूछताछ की और उनको एक एक प्रश्नावली सौंप कर लिखित जवाब मांगा है. ज्ञात हो कि सीबीआई की टीम ने मंगलवार को नगर सेवा भवन पहुंकर नगर सेवा विभाग के सीजीएम व अन्य अधिकारियों से पूछताछ की थी. जांच में बीएसएल की विजिलेंस टीम भी सहयोग कर रही है.
आवासों की मैपिंग में हुआ अवैध कब्जे का खुलासा
बीएसएल ने पहले अपने क्वार्टरों की मैपिंग कराई थी, जिसमें करीब 3 हजार क्वार्टरों पर अवैध कब्जे का खुलासा हुआ था. इसके, बाद कब्जा धारकों को नोटिस भेजा गया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. अब सीबीआई मामले की तहकीकात कर रही है. साथ ही, बीएसएल के संपदा न्यायालय ने 9 जनवरी से अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. बीएसएल ने स्पष्ट किया है कि कब्जा हटाने के दौरान होने वाली किसी भी क्षति के लिए कब्जाधारक ही जिम्मेदार होंगे.
यह भी पढ़ें : मधुबनी: मधवापुर में ट्रक से 80 लाख रुपये के मानव बाल बरामद
What's Your Reaction?






