वरिष्ठ पत्रकार राणा गौतम का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
Ranchi: रांची के वरिष्ठ पत्रकार और रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य राणा गौतम का निधन हो गया. वह 55 वर्ष के थे और करीब 2 वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज मुंबई में चल रहा था. दो दिन पहले ही वह इलाज करा कर रांची लौटे थे. बुधवार को अचालक उनकी तबियत […]
Ranchi: रांची के वरिष्ठ पत्रकार और रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य राणा गौतम का निधन हो गया. वह 55 वर्ष के थे और करीब 2 वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज मुंबई में चल रहा था. दो दिन पहले ही वह इलाज करा कर रांची लौटे थे. बुधवार को अचालक उनकी तबियत बिगड गई. वे अपने पीछे पिता, पत्नी और एक बेटा और बेटी छोड़ गए.
इसे भी पढ़ें –केरल हाईकोर्ट ने महिला के फिगर पर कमेंट करना सेक्शुअल हैरेसमेंट माना, आरोपी की याचिका खारिज की
पत्रकारिता जगत में छोड़ी थी अपनी छाप
राणा गौतम ने अपने पत्रकारिता करियर में कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम किया, जिनमें प्रभात खबर, दैनिक हिंदुस्तान, खबर मंत्र, रांची एक्सप्रेस, देशप्राण और लगातार शामिल हैं. उनकी कई स्टोरी काफी चर्चित रही और समाज को एक दिशा देने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया. उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. उनके सहयोगियों और परिजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा.
इसे भी पढ़ें –जस्टिस गवई की कठोर टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट सर्वाधिक अनुशासनहीन जगह, उच्च न्यायालयों की तारीफ की
What's Your Reaction?