डिजिटलाइजेशन ने हर क्षेत्र को प्रभावित कियाः सीएम हेमंत
-प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के बीच 28,945 टैब बांटे गए Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के प्राइमरी स्कूलों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार में बच्चों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए टैब का वितरण किया. साथ ही गुणवत्तायुक्त शिक्षा संवर्धन के लिए विद्यालय रिपोर्ट कार्ड […]

-प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के बीच 28,945 टैब बांटे गए
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के प्राइमरी स्कूलों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार में बच्चों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए टैब का वितरण किया. साथ ही गुणवत्तायुक्त शिक्षा संवर्धन के लिए विद्यालय रिपोर्ट कार्ड एवं शिक्षकों के लिए 50 घंटे का अनिवार्य समेकित-सतत क्षमता विकास कार्यक्रम का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया. इस दौरान कुल 28,945 प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के बीच टैब वितरण किया गया.
स्मार्ट क्लास में स्मार्ट बोर्ड से बच्चों को शिक्षा दी जाती है
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज डिजिटलाइजेशन ने हर एक क्षेत्र को प्रभावित किया है. खेती-बाड़ी से लेकर हर व्यवसाय में लोग डिजिटल माध्यम से जुड़ रहे हैं. इस कारण शिक्षा के क्षेत्र में हमने भी कदम बढ़ाया है. स्मार्ट क्लास में स्मार्ट बोर्ड की सहायता से बच्चों को शिक्षा दी जाती है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने आज के दिन को अत्यंत खुशी का दिन बताया. साथ ही शिक्षकों और बच्चों के बीच सूचना के अदान-प्रदान के लिए टैब को आवश्यक बताया.
इसे भी पढ़ें – यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






