धनतेरस के मौके पर 50 हजार करोड़ के खुदरा व्यापार का अनुमान सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें
NewDelhi : धनतेरस के मौके पर बाजारों में खरीदारी के साथ रौनक लौट आयी है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, इस मौके पर देश भर में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है. कैट के जनरल सेक्रेटरी और चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस […] The post धनतेरस के मौके पर 50 हजार करोड़ के खुदरा व्यापार का अनुमान सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : धनतेरस के मौके पर बाजारों में खरीदारी के साथ रौनक लौट आयी है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, इस मौके पर देश भर में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है. कैट के जनरल सेक्रेटरी और चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस दीपावली पर वोकल फॉर लोकल’ का दर्शन पूरी तरह बाजारों में दिख रहा है क्योंकि लगभग सारी खरीदारी भारतीय सामानों की ही हो रही है.
#WATCH | Kumar Jain, National Spokesperson of India Bullion and Jewellery Association says, “… Record-breaking business is taking place today…Everyone is planning and purchasing as per their budget. This is a matter of great joy that people are purchasing on #Dhanteras. Gold… https://t.co/hSt81NpHH7 pic.twitter.com/s9xZpb7Itn
— ANI (@ANI) October 29, 2024
चीन को 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये के व्यापार की चपत : एक अनुमान के अनुसार दीपावली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री अब न होने से चीन को लगभग 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगी है. कैट ने देश भर के व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र की जो महिलाएं, कुम्हार, कारीगर सहित अन्य लोग जो दीपावली से संबंधित सामान बना रहे हैं, उनकी बिक्री में वृद्धि करने में सहायता करें. सांसद खंडेलवाल ने कहा, धनतेरस के दिन नयी वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन खासतौर पर सोने-चांदी के आभूषण तथा अन्य वस्तुएं, सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े एवं रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान एवं उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल, बही खाते, फर्नीचर आदि विशेष रूप से खरीदे जाते हैं.
पूरे देश में सोने और चांदी की जबरदस्त बिक्री हुई है : ज्वेलरी सेक्टर के कैट के संगठन ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि धनतेरस पर पूरे देश में सोने और चांदी की जबरदस्त बिक्री हुई है. धनतेरस पर देश भर में लगभग 20 हजार करोड़ का सोना और लगभग 2,500 करोड़ की चांदी खरीदी गयी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष धनतेरस पर सोने और चांदी की बिक्री में वृद्धि हुई है. देश में लगभग चार लाख छोटे और बड़े ज्वेलर्स काम करते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो में 2 लाख ज्वेलर्स पंजीकृत हैं, जिन्होंने आज लगभग 25 टन सोने की बिक्री की, जिसका मूल्य 20 हजार करोड़ रुपये तथा इसी तरह देश भर में 250 टन चांदी बिकी, जिसकी कीमत लगभग 2,500 करोड़ रुपये है.
पिछले वर्ष सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था : पिछले वर्ष सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 80 हजार से अधिक है, और चांदी का भाव पिछले वर्ष 70 हजार था, जो अब 1 लाख पहुंच गया है. इसलिए, वजन में बिक्री कम होने के बावजूद भी मुद्रा के रूप में बिक्री बढ़ी है. इसके अलावा पुराने चांदी के सिक्के की भी जबरदस्त मांग रही जो लगभग पूरे देश में 1,200 से 1,300 प्रति नग बिका. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 7,885 रुपये प्रति 10 ग्राम बना हुआ है.
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अनिल देशमुख के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखा पत्र : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें किताब डायरी ऑफ होम मिनिस्टर’ का जिक्र है. दरअसल, अनिल देशमुख ने डायरी ऑफ होम मिनिस्टर लिखी है. जिसमें दावा किया गया है कि साजिश के तहत उन्हें झूठे मामले में फंसाकर सलाखों के पीछे भेजा गया, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उनकी इसी पुस्तक को लेकर अब भाजपा नेता किरीट सोमैया ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि यह पुस्तक चुनाव आचार संहिता और उनके जमानत की शर्तों का उल्लंघन है. इसमें लिखा गया है कि पिछले दो हफ्तों से अनिल देशमुख और उनके करीबी लोग प्री पब्लिकेशन ड्राइव के तहत प्रचार प्रसार कर रहे हैं. किरीट सोमैया के मुताबिक आदर्श आचार संहिता
केदारनाथ मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, बोलीं, जय भोले नाथ : फिल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर मंदिरों में शांति के पल बिताती नजर आती हैं. अभिनेत्री केदारनाथ मंदिर पहुंचीं हैं. खान ने यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर प्रशंसकों को झलक दिखाई. सारा अली खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मंदिर से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह मंदिर के सामने हाथ जोड़े नजर आ रही हैं. तस्वीरों में अभिनेत्री लाल टी-शर्ट और सफेद पैंट पहने मंदिर के सामने शॉल ओढ़कर खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर कर केदारनाथ अभिनेत्री ने लिखा जय श्री केदार, मंदाकिनी का प्रवाह, आरती की आवाज, दूधिया सागर, बादलों के पार जय भोलेनाथ. बता दें कि केदारनाथ मंदिर शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला में स्थित है.
खराब मौसम की वजह से मंदिर आम जनता के लिए केवल अप्रैल से नवंबर के बीच ही खुलता है. अक्सर मंदिर पहुंचने वाली अभिनेत्री पिछले हफ्ते मनाली पहुंची थीं, जहां वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ आगामी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन हिडिम्बा मंदिर में माथा टेकती नजर आयी थीं. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में से एक में वह 24 मीटर ऊंचे हिडिम्बा देवी मंदिर में हाथ जोड़े नजर आ रही हैं. हिडिम्बा मंदिर को स्थानीय लोग धुंगरी मंदिर के नाम से जानते हैं, जिसे महाराजा बहादुर सिंह ने 1553 में बनवाया था. मंदिर एक बड़े चट्टान पर बना है, जिसकी पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं.
पश्चिम बंगाल में डॉक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर महिला मरीज से किया बलात्कार : पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद में एक डॉक्टर को बेहोशी का इंजेक्शन देकर महिला मरीज से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर को पीड़िता और उसके पति की ओर से दर्ज कराई गयी शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले जब उसका पति राज्य से बाहर गया था तो वह इलाज के लिए आरोपी डॉक्टर के पास गयी थी. शिकायत के अनुसार, डॉक्टर ने पहले उसे बेहोश किया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं आरोपी डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में पीड़िता की कुछ तस्वीरें भी खींचीं. इसके बाद आरोपी ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी किया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि
आरोपी डॉक्टर ने उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे करीब चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए. शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने शुरुआत में सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से किसी को भी इस बारे में नहीं बताया. उसने यह भी कहा कि वह असहाय महसूस कर रही थी, क्योंकि उस दौरान उसका पति शहर से बाहर था. हालांकि, हाल ही में जब उसका पति घर लौटा तो उसने पूरी बात उसे बताई. पति ने उसे सांत्वना दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
पाकिस्तानी डीप स्टेट को नये कश्मीर के विचार’ बर्दाश्त नहीं : जम्मू-कश्मीर में नयी सरकार के गठन के बाद आतंकी हमलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. इसको लेकर राज्य के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने घाटी में बढ़ते आतंकी हमले का जिम्मेदारी पाकिस्तान को ठहराया और कहा कि वो नये कश्मीर के विचार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने आतंकी हमलों को लेकर कहा कि मेरे हिसाब से यह पाकिस्तान के डीप स्टेट की ओर से किसी तरह हिंसा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास है. वे नयी सरकार के लिए समस्याएं पैदा करना चाहते हैं, खासकर ऐसे सफल चुनाव के बाद, जहां लोकसभा चुनाव में 60 प्रतिशत और विधानसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ हो. यह पाकिस्तान के डीप स्टेट को पसंद नहीं आएगा. उनके यहां लोकतंत्र नहीं है, इसलिए वे यहां की आजादी, विकास और लोकतंत्र को बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया आज के दौर में सीमा पार के कश्मीरियों को दिखाता है कि यहां कितनी आजादी, विकास और सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें एयरपोर्ट, आईआईटी और दर्जनों मेडिकल कॉलेज शामिल हैं, जबकि उनके पास एक भी एयरपोर्ट नहीं है. पीओके में रहने वाले कश्मीरी यह सब देखते हैं और पाकिस्तान की डीप स्टेट को खतरा महसूस होता है, जिससे वे ऐसी हरकतें करते हैं. चुनाव से पहले जम्मू में हमलों में अचानक वृद्धि हुई और मोदी सरकार के सत्ता में आते ही हमने राजौरी और पुंछ में सेना के वाहनों को निशाना बनाकर हमले होते हुए देखे.
अदाणी पोर्ट्स का वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़ा : अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को नतीजे जारी किए. वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 5,520 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में 3,881 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में अदाणी ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़कर 2,413 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,762 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी की परिचालन से आय सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 14,627 करोड़ रुपये हो गई है. इस दौरान पोर्ट्स से होने वाली आय 11 प्रतिशत बढ़कर 12,824 करोड़ रुपये हो गई है. इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 220 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) हो गया है. इसमें सालाना आधार पर 19 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है.
एपीएसईजेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अश्विनी गुप्ता का कहना है कि हम ऑपरेशन में लगातार बढ़त देख रहे हैं और हमारे मौजूदा पोर्ट्स में वॉल्यूम में इजाफा हो रहा है. लॉजिस्टिक्स बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखी गयी है. अप्रैल-सितंबर तिमाही में ईबीआईटीडीए (फॉरेक्स को हटाकर) सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 9,217 करोड़ रुपये हो गया है. विझिंजम पोर्ट ने दक्षिण एशिया में आने वाले अब तक के सबसे बड़े मालवाहक जहाज (एमएससी क्लाउड गिरार्डेट) को डॉक किया. दिसंबर तक बंदरगाह पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. इस अवधि में कंपनी ने गोपालपुर पोर्ट का अधिग्रहण पूरा किया है. शेयर बाजार में दोपहर 2 बजे अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब आधा प्रतिशत के उछाल के साथ 1,359 रुपये पर था .
बंटेंगे तो कटेंगे स्लोगन के बहाने हिंदुत्व के एजेंडे को मिल रही धार : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच पोस्टर के स्लोगन की सियासत शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंह से निकला नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ इन दिनों देश भर में छाया हुआ है. बीते दिनों संघ परिवार ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी. इसे लेकर अब होर्डिंग दिखने लगे हैं. पोस्टर के जरिए भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे को धार मिल रही है. आगरा के जयपुर हाउस में यह पोस्टर लगा है. इसे सियाराम विकास गुप्ता ने लगाया है. उनका कहना है कि यह कोई विवादित बयान नहीं है. कश्मीर में देखने को मिला है कि पढ़ा-लिखा हिंदू समुदाय साफ हो गया. इसी तरह लाहौर में देखने को मिलता है, सिंधी व पंजाबी 2/3 के अनुपात में थे, वो साफ हो गए. हम लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है. सभी को देशहित के साथ चलना होगा. यही सीएम योगी का संदेश है. उन्होंने बताया कि अभी आगरा और नोएडा में करीब 50- 60 पोस्टर लगे हैं. हमारा मकसद एकजुटता का है. ऐसे पोस्टर महाराष्ट्र में भी लग चुके हैं.
बीते दिनों मुंबई के कई इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ संदेश वाले पोस्टर लगाये गये हैं. इन पोस्टर में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे, तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे’ के संदेश लिखे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने आगरा में एक कार्यक्रम में कहा था कि आप देख रहे हैं बांग्लादेश में क्या हो रहा है? वे गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे. इसके बाद यह स्लोगन तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी के इस बयान को संघ का भी समर्थन मिला था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मुख्यमंत्री योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कहा कि हमें इसे आचरण में लाना चाहिए.यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए जरूरी है.
पीएम मोदी के नेतृत्व में सरदार पटेल के अखंड भारत का स्वरूप मजबूत हो रहा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम योगी ने सरदार पटेल को नमन कर देश के प्रति उनके समर्पण को याद किया. पांच कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने धनतेरस, दीपावली और छठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उनके महान योगदान को नमन किया. कार्यक्रम के दौरान समाज के सशक्तिकरण में स्वास्थ्य की अहमियत पर जोर दिया. कहा कि आरोग्यता समाज के विकास की पहली शर्त है. स्वस्थ समाज का निर्माण ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है. इस अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है, बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है. मुख्यमंत्री ने भारत की आजादी और आज के भारत की अखंडता में सरदार पटेल के महान योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के षड्यंत्र को बेनकाब करके 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाया.
एयरपोर्ट और फ्लाइट्स को मिल रही धमकियों पर सरकार सजग : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर दौरे पर थे. यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी. फ्लाइट को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकी को केंद्रीय मंत्री ने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सुनियोजित रूप से ऐसी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन सरकार सजग है. इस पर पूरी गंभीरता से जांच और कार्रवाई दोनों की जा रही है . उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. इसकी जांच में कई एजेंसियां लगी हुई है. हर दूसरे दिन धमकी मिल रही है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन के साथ तमाम एजेंसियां एयरपोर्ट पर पहुंचकर कार्रवाई करती हैं. हालांकि जांच में वहां कुछ नहीं मिलता. सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. साथ ही
उन्होंने बताया कि जोधपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. आज जोधपुर जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली इन सब शहरों से जुड़ा है. कुछ समय में टर्मिनल विकसित होने के बाद में जोधपुर देश के अन्य बड़े शहरों के साथ-साथ दुनिया के शहरों से भी जुड़ेगा और इससे जोधपुर के टूरिज्म सेक्टर और यहां की इंडस्ट्री दोनों को बहुत लाभ होगा. हैंडीक्राफ्ट, स्टील इंडस्ट्री और टूरिज्म इंडस्ट्री इन तीनों इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा लाभ होगा.
The post धनतेरस के मौके पर 50 हजार करोड़ के खुदरा व्यापार का अनुमान सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?