एग्जिट पोल हुआ फ्लॉप, एक्सिस माय इंडिया के सीईए प्रदीप गुप्ता शो के बीच में ही रो पड़े
NewDelhi : लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग सभी एग्जिट पोल पूरी तरह फ्लॉप हो गये. लोकसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल को धता बता रहे हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा को 350 से अधिक सीट मिलती दिखाई गयी थी. लेकिन नतीजों में भाजपा को अपने दम पर बहुमत मिलता नहीं दिख रहा […]
NewDelhi : लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग सभी एग्जिट पोल पूरी तरह फ्लॉप हो गये. लोकसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल को धता बता रहे हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा को 350 से अधिक सीट मिलती दिखाई गयी थी. लेकिन नतीजों में भाजपा को अपने दम पर बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक्सिस माय इंडियाने एनडीए के 400 से अधिक सीट जीतने की भविष्यवाणी की थी
बता दें कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसी एक्सिस माय इंडिया के एमडी प्रदीप गुप्ता ने एनडीए के 400 से अधिक सीट जीतने की भविष्यवाणी की थी. आज चुनाव परिणाम आने के दौरान प्रदीप गुप्ता शो के बीच में रोते नजर आये. प्रदीप गुप्ता लाइव शो में बताया कि आखिर एग्जिट पोल में कहां गलती हुई. गुप्ता ने गलत अनुमान के लिए जनता से माफी मांगी. माफी मांगते हुए वे रो पड़े.
रिजल्ट से एक दिन पहले ही प्रदीप गुप्ता ने कहा था कि उनके 69 में 65 एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल और फैंटेसी पोल करार दिये जाने पर तंज कसा प्रदीप गुप्ता ने कहा था कि यह अंगूर खट्टे हैं जैसी बात है.
प्रदीप गुप्ता ने कहा था, राहुल गांधी ब्रांड के तौर पर नजर नहीं आते
प्रदीप गुप्ता ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी ब्रांड के तौर पर तो नजर नहीं आते, कांग्रेस की जहां सरकार है कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश में वहां पर कांग्रेस के मतदाता राहुल गांधी के नाम पर वोट नहीं देते हैं, बल्कि वहां की कांग्रेस सरकार सुविधाओं और व्यवस्थाओं के आधार पर वोट हासिल करती है. एक्सिस माइ इंडिया’ के एग्जिट पोल में एनडीए को 361-401 सीट मिलने की बात कही गयी थी. इंडिया गठबंधन को 131-166 सीट जीतने का अनुमान लगाया गया था
What's Your Reaction?