राज्यसभा : जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस ने सालों तक मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा…

NewDelhi :  वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि वक्फ संपत्ति में गड़बड़ी की जवाबदेही तय होनी चाहिए. आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सालों तक मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा. जानना चाहा कि 70 साल तक किसने मुस्लिमों को डराकर रखा. कांग्रेस पर […]

Apr 4, 2025 - 05:30
 0  1
राज्यसभा :  जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस ने सालों तक मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा…

NewDelhi :  वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि वक्फ संपत्ति में गड़बड़ी की जवाबदेही तय होनी चाहिए. आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सालों तक मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा. जानना चाहा कि 70 साल तक किसने मुस्लिमों को डराकर रखा. कांग्रेस पर तंज कसा कि आपने 70 साल यह करके देख लिया. इसीलिए वहां (विपक्ष) बैठे हुए हो.

 सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ट्रिपल तलाक खत्म हो जाना चाहिए

जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ट्रिपल तलाक खत्म हो जाना चाहिए. आपकी क्या मजबूरी थी. आपने मुस्लिम महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा. जेपी नड्डा ने इराक, सीरिया समेत मुस्लिम देशों के उदाहरण दिया, कहा कि यहां पहले ही तीन तलाक समाप्त हो गया था. भारत में इसे समाप्त कर मुस्लिम बहनों को मुख्य धारा में लाने का काम पीएम मोदी ने किया. मुस्लिम बहनों को मुख्यधारा में लाने से कांग्रेस ने रोका.

सार्वजनिक डोमेन में दिल्ली की 123 संपत्तियां वक्फ घोषित की गयी हैं

जेपी नड्डा ने सरकारी संपत्तियों को वक्फ घोषित कर दिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि सार्वजनिक डोमेन में दिल्ली की 123 संपत्तियां वक्फ घोषित की गयी हैं. कहा कि कर्नाटक में भी झील, मंदिर, कृषि भूमि, सरकारी जमीन को भी वक्फ घोषित किया गया है. जो भी गलत चल रहा था, उसे हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी को इसका साथ देना चाहिए. जेपी नड्डा ने कहा, जमीन माफियाओं ने बहुत मलाई खाई है. उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी मलाईखोरों से दूर रहेगी और बिल का समर्थन करेगी

टर्की में वक्फ संपत्ति 1924 में सरकारी नियंत्रण में ले ली गयी 

श्री नड्डा ने वक्फ को लेकर मुस्लिम देशों में किये गये सुधार को लेकर कहा,  टर्की में पूरी वक्फ संपत्ति 1924 में सरकारी नियंत्रण में ले ली गयी थी.  वहां 70 साल में कैसा विकास हुआ, सबने देखा है. आपने (कांग्रेस) ने मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा. हम 2013 के संशोधन में समर्थन में थे लेकिन इसका दुरुपयोग किया गया. जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा,  ये संविधान के रक्षक हैं, जेब में रखते हैं, लेकिन इस्तेमाल(संविधान) हम करते हैं.

वक्फ के पुराने कानून का जिक्र करते हुए कहा, नागरिक सिविल कोर्ट में वक्फ के निर्णय को चुनौती नहीं दे सकते थे. पूछा कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं क्या. वक्फ कानून ओवर पावरिंग था कि नहीं था. संविधान के बेसिक स्पिरिट को चैलेंज करने वाला नहीं है क्या. उन्होंने वक्फ एक्ट की एक-एक धारा पर विस्तार से अपनी बात रखी.

हिंदुओं की भलमनसाहत है कि वह शांत है : डॉ  अग्रवाल 

उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने  वक्फ बिल को देश हित में महत्वपूर्ण करार दिया. कहा कि हमने जब वक्फ के मामले में कुरान का जिक्र किया तो एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमें मौलाना कहा.  उन्होंने कहा कि हां, मैंने कुरान पढ़ी है. अगर मैं कुरान की बातों को लोगों के बीच रखने लगूं तो मार हो जायेगी मार.. कहा कि यह तो हिंदुओं की भलमनसाहत है कि वह शांत है.

श्री अग्रवाल ने  वक्फ को सरकारी जमीन हड़पने का माध्यम करार दिया. संशोधन को देश और समाज के हित में बताया. उन्होंने तंज कसा कि वर्तमान में वक्फ बोर्ड क्या कर रहा है?   किसी फिल्मी गुंडे की तरह जिस संपत्ति पर हाथ रख दी, वह संपत्ति वक्फ की हो गयी. जैसे फिल्मों में गुंडे हुआ करते थे, जिस औरत पर हाथ रख दी, वह औरत उनकी हो गयी.

 मुसलमानों के हित की इतनी चिंता जिन्ना को भी नहीं थी

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि मुसलमानों के हित की इतनी चिंतातो बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना ने भी नहीं की थी. अब लग रहा है कि हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले लोग   हिंदू पाकिस्तान बनाने जा रहे हैं. कहा कि जो बिल लाया गया है. उसका उद्देश्य साफ नहीं है. ये बिल देश हित में नहीं है. मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि आप देश में तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं, दंगे भड़काना चाहते हैं.

जेएमएम के सांसद ने कहा, हमें आपकी नीयत पर शक

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने बिल का विरोध करते हुए कहा,  आपकी 10 साल से सरकार है और आपको अब मुसलमान की चिंता हुई है. आपने इतना बुल्डोजर(मुसलमानों पर) चलाया है कि आप पर भरोसा नहीं कर सकते. हमें आपकी नीयत पर शक है. तंज कसा कि क्या नमाज पढ़ने जाने पर मौलवी रजिस्टर लेकर खड़े रहेंगे कि सरफराज अहमद प्रैक्टिसिंग मुस्लिम हैं या नहीं.

सैयद नसीर हुसैन ने बिल को  फेक नैरेटिव पर आधारित बताया

कांग्रेस सांसद डॉक्टर सैयद नसीर हुसैन ने बिल को पूरी तरह से फेक नैरेटिव पर आधारित बताया. कहा कि ये बिल भाजपा के लिए सिर्फ ध्रुवीकरण का टूल है. ये कह रहे हैं कि हम गरीब को ताकत देंगे, ट्रांसपैरेंसी देंगे. पूछा कि 10 साल से आप सत्ता में हैं, क्या किया. सेंट्रल वक्फ काउंसिल है, उसमें काउंसिल नहीं है, सिर्फ किरेन रिजिजू का नाम नजर आयेगा.

आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में बोर्ड नहीं है. देश को गुमराह करने के लिए ये बातें यहां पर की जा रही हैं. सैयद नसीर हुसैन ने कहा, जेपीसी में मैं भी सदस्य था. जब यह शुरू हुआ, एक्सपर्ट्स आने लगे तो 97 फीसदी लोगों ने बिल के खिलाफ बातें कीं. कहा कि ये बस दंगे फसाद कराने के लिए विवाद को जन्म देना चाहते हैं जिससे इनका वोटबैंक बढ़ता रहे. ये वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े : ममता बनर्जी ने कहा, नयी सरकार आयेगी, तो हम भाजपा के वक्फ विधेयक को रद्द करेंगे…वे देश को बांटना चाहते हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow