Jamshedpur NEET Result-2024 : नारायणा जमशेदपुर के छात्रों का नीट की परीक्षा में धमाकेदार प्रदर्शन

ऑल ओवर इंडिया में संस्थान के 8 छात्रों ने हासिल किये 720 में से 720 अंक Jamshedpur (Anand Mishra) : साकची स्थित इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी’’ के छात्र-छात्राओं ने इस बार भी नीट (यू.जी.)-2024 में अपार सफलता अर्जित की है. नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि जेईई […]

Jun 5, 2024 - 05:30
 0  7
Jamshedpur NEET Result-2024 : नारायणा जमशेदपुर के छात्रों का नीट की परीक्षा में धमाकेदार प्रदर्शन
  • ऑल ओवर इंडिया में संस्थान के 8 छात्रों ने हासिल किये 720 में से 720 अंक

Jamshedpur (Anand Mishra) : साकची स्थित इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी’’ के छात्र-छात्राओं ने इस बार भी नीट (यू.जी.)-2024 में अपार सफलता अर्जित की है. नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि जेईई (मेन) की ही तरह नीट (यू.जी.) की परीक्षा में भी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur लोकसभा चुनाव-2024 परिणाम : विद्युत ने रचा इतिहास, लगायी जीत की हैट्रिक

उन्होंने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर से निशांत कुमार ने इस प्रतियोगिता परीक्षा में निशांत कुमार ने 669, सैरम शमीम ने 623, नबीहा मंसूर ने 618, निशांत कुमार ने 614 अंक हासिल किया है. इसके अलावा अन्य सफल छात्रों में शुमभ मोदक, दीपशिखा, आस्था कुमारी, अनुष्का आनंद, सिद्धी प्रसाद, अंजलि कुमारी, मो. रियानुद्दीन, निधि तिवारी, सुरभि प्रिया, मैरा हशन, अन्नया विश्वास, आस्था, इपशिता दास, सौम्यांजलि नाथ, लक्ष्या राज, पूनम मुर्मू, श्रेष्ठा सिंह मुण्डा, पीहू एक्का समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : तीसरे कार्यकाल में बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा देश, जीत के बाद बोले पीएम

श्याम भूषण ने ने बताया कि रिजल्ट की गणना अभी भी जारी है. अतः और अधिक छात्रों के सफल होने की संभावना है. श्याम भूषण ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही कहा है कि आगामी जे.ई.ई. (एडवान्स) – 2024 के रिजल्ट में नारायणा के छात्र-छात्राए भी शहर के टॉपर होंगे.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : 33 साल के बाद सिंहभूम में झारखंड मुक्ति मोर्चा की वापसी

श्याम भूषण ने बताया कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित किया जाता है. इससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए ऑल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है. अर्थात, जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से ही कम्प्टीशन नहीं होता, बल्कि पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से होता है.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा, चुनाव ने साफ कर दिया कि देश पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहता 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow