Jamshedpur : बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान में 610 घरों पर छापेमारी

जमशेदपुर सर्किल में 47 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड बिजली वितरण निगम बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त हो गया है. शनिवार को कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में 610 घरों पर छापेमारी की गई. जिसमें घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर विद्युत डिवीजन के क्षेत्र शामिल हैं. […]

Jul 14, 2024 - 05:30
 0  4
Jamshedpur : बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान में 610 घरों पर छापेमारी
  • जमशेदपुर सर्किल में 47 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड बिजली वितरण निगम बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त हो गया है. शनिवार को कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में 610 घरों पर छापेमारी की गई. जिसमें घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर विद्युत डिवीजन के क्षेत्र शामिल हैं. छापेमारी के दौरान राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले 73 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला विभिन्न थानों में दर्ज किया गया. साथ ही बिजली चोरी के आरोपियों पर 16.92 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल में 382 घरों में छापेमारी की गई, 47 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया है. इन सभी पर 13.07 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. चाईबासा सर्किल में 228 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें 26 लोगों पर एफआइआर दर्ज हुआ है. चाईबासा सर्किल में 3.84 लाख रूपए जुर्माना लगाया गया है. महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि बिजली चोरी को लेकर निगम गंभीर है. बिजली चोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें : Chandil  : पांच पिकअप वैन से 33 मवेशी बरामद, चालक फरार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow