रांची: हेमंत सरकार ने राज्यवासियों का विश्वास तोड़ा है  – सुदेश महतो

Ranchi: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के आवासीय कार्यलाय में शनिवार को मिलन समरोह का आयोजन किया गया. मिलन समरोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजीव कुमार ने पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की. मिलन समरोह को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्यवासियों का विश्वास तोड़ा है. जनादेश के साथ […]

Jul 14, 2024 - 05:30
 0  4
रांची: हेमंत सरकार ने राज्यवासियों का विश्वास तोड़ा है  – सुदेश महतो

Ranchi: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के आवासीय कार्यलाय में शनिवार को मिलन समरोह का आयोजन किया गया. मिलन समरोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजीव कुमार ने पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की. मिलन समरोह को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्यवासियों का विश्वास तोड़ा है. जनादेश के साथ धोखाधड़ी की है. सरकार पर विश्वास करने का समय अब खत्म हो गया. यह समय और मौका इन्हें इनकी वादाखिलाफी का जवाब देने का है. धोखा खाए हुए नौजवान सड़कों पर भटक रहे हैं और अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं. सरकार ने रोजगार मेला लगाकर जिन युवाओं को नौकरियां दी वो युवा अब कहां हैं. इसका हिसाब सरकार को देना चाहिए. नियोजन नीति को लेकर झारखंडी युवा छले गए हैं. सरकार का नियत उजागर है. इसके बाद भी कभी 30 हजार कभी 40 हजार नौकरियां देने के वादे किए जा रहे हैं.

पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव कुमार का पार्टी में स्वागत करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहा इन्होंने बतौर प्रशासनिक अधिकारी बेहतर कार्य किया है. राजीव झारखंड को समझने वाले अधिकारी रहे हैं. इनके अनुभव का लाभ पार्टी को जरूर मिलेगा. पार्टी में शामिल हुए पूर्व आईएएस राजीव कुमार ने कहा कि आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो के विकास के प्रति सोच और झारखंडी विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहा हूं. इस अवसर पर मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, आशुतोष तिवारी, आदिल अजीम, हरिश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें –वकीलों को नहीं मिल रहा न्याय, सरकारी योजनाओं से जोड़कर दें सुविधा : HC

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow