सेल कर्मियों ने ली सतर्कता जागरूकता की शपथ

Ranchi :  रांची स्थित सेल के इस्पात भवन में सोमवार को कर्मियों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के लिए शपथ ली. इसका विषय राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति है. सीजीएम और कार्यवाहक ईडी (सुरक्षा) शशि वशिष्ठ ने हिंदी और सीजीएम और कार्यवाहक ईडी (एमटीआई) संजय धर ने अंग्रेजी में शपथ दिलायी. इसके […] The post सेल कर्मियों ने ली सतर्कता जागरूकता की शपथ appeared first on lagatar.in.

Oct 28, 2024 - 17:30
 0  2
सेल कर्मियों ने ली सतर्कता जागरूकता की शपथ

Ranchi :  रांची स्थित सेल के इस्पात भवन में सोमवार को कर्मियों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के लिए शपथ ली. इसका विषय राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति है. सीजीएम और कार्यवाहक ईडी (सुरक्षा) शशि वशिष्ठ ने हिंदी और सीजीएम और कार्यवाहक ईडी (एमटीआई) संजय धर ने अंग्रेजी में शपथ दिलायी. इसके बाद सीजीएम (लौह) ए.के. मिस्त्री, सीजीएम (ऑटोमेशन और इंजीनियरिंग) संजय परिदा, सीजीएम (सीईटी) जे सलूजा और जीएम (सतर्कता) और एसीवीओ सेल की रांची इकाइयों ने क्रमश : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य सतर्कता आयुक्त के संदेश को पढ़ा. कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) ने किया. बता दें कि हर नागरिक सतर्क रहे, हर समय ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के लिए खुद को प्रतिबद्ध करे और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करे, इसलिए उनको सतर्कता शपथ दिलायी जाती है.

The post सेल कर्मियों ने ली सतर्कता जागरूकता की शपथ appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow