रांची: अनगड़ा व नामकुम में अवैध बालू लदा वाहन जब्त
Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने अवैध बालू उठाव की लगातार मिल रही शिकायतों को काफी गंभीरता से लिया है. डीसी ने इस तरह की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इसपर कार्रवाई करने का निर्देश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को पूर्व में ही दे दिए हैं. इसी क्रम में डीसी के निर्देश पर सदर एसडीओ […]
Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने अवैध बालू उठाव की लगातार मिल रही शिकायतों को काफी गंभीरता से लिया है. डीसी ने इस तरह की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इसपर कार्रवाई करने का निर्देश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को पूर्व में ही दे दिए हैं. इसी क्रम में डीसी के निर्देश पर सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसपर जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण के क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान अवैध बालू के ट्रकों को पकड़ा गया.
रामपुर चौक पर तीन वाहनों को किया जब्त
अवैध बालू लदे वाहन की सूचना मिली कि बुंडू से नामकुम की तरफ कुछ अवैध बालू लदा टर्बो आ रहा है. निरीक्षण के क्रम में नामकुम थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई. इस पर रामपुर चौक के पास खड़ी पुलिस गश्ती दल ने रामपुर चौक से बुण्डू की तरफ जाने के क्रम में 5 बजे सुबह शर्मा होटल के पास बालू लदे तीन टर्बो गाड़ियों को रुकने का इशारा किया. तो ड्राइवर वाहनों को छोड़कर भाग गया. टीम ने वाहनों की जांच की तो किसी भी वाहनों में बालू से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिला. बिना वैध कागजात के अवैध बालू परिवहन करने पर टीम ने टर्बो वाहन JHOLDF 7079, JHOL BP-1629 एंव JH12C- 5139 को जब्त कर लिया. इसकी निगरानी के लिए आरक्षी की तैनाती की गयी. दूसरी तरफ हाइवे पेट्रोलिंग दल ने रिंग रोड पर सरवल के पास बालू लदे टर्बो रोड किनारे खड़ी की जांच की. इसमें भी बालू से सम्बंधित वैध कागजात नहीं मिलने पर टर्बो स० JHOL BH-5688 जब्त किया गया.
उधर अनगड़ा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि अनगड़ा से रांची की ओर कुछ अवैध बालू लदे टर्बो आइचर, हाइवा आ रहा है. सुबह 4:50 बजे में ठरपखना अनगड़ा में वाहनों को निरीक्षण के लिए लिए रोका गया. तो ड्राइवर वाहनों को छोड़कर भाग गया. वाहनों की जांच करने पर किसी भी वाहन में वैध परिवहन कागजात नहीं मिला. पुलिस ने बिना वैध चालान का बालु परिवहन करने पर हाईवा- 03, आइचर -03 व टर्बो- 01 को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस टीम आइचर हाईवा- JH-01-DL-4859, JH -01-FP-0502, OD-15 U-7009, आइचर वाहन संख्या- JH-01FV -6883, JH-01-FE-1854, JH-01-FM-6883, टर्बो- JH- 05-DT-6063 के वाहन मालिकों, ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कारवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें – हिंदुओं पर अत्याचार : बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर प्रदर्शन, कई शहरों में रैलियां निकली
What's Your Reaction?