बोकारो : डीएवी सेक्टर-4 में ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान’, बच्चों ने निकाली रैली
Bokaro : विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसके उपलक्ष्य में बोकारो के सेक्टर-4 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान’ चलाया गया. बच्चों ने विभिन्न इवेंट्स के माध्यम से लोगों को नशा-तंबाकू से दूर रहने के लिए जागरूक किया. विद्यालय के आसपास के लोगों को जागरूक करने […] The post बोकारो : डीएवी सेक्टर-4 में ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान’, बच्चों ने निकाली रैली appeared first on lagatar.in.
Bokaro : विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसके उपलक्ष्य में बोकारो के सेक्टर-4 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान’ चलाया गया. बच्चों ने विभिन्न इवेंट्स के माध्यम से लोगों को नशा-तंबाकू से दूर रहने के लिए जागरूक किया. विद्यालय के आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. कक्षा 6 से 9वीं तक के बच्चों ने मनमोहक पोस्टर, स्लोगन, भाषण व कविता वाचन कर स्वयं के साथ-साथ अपने आसपास के माहौल को तंबाकू मुक्त बनाने का संदेश दिया. प्राचार्य सर्बेदु शेखर कर ने बच्चों की कोशिशों की सराहना की. कहा कि यदि युवा जागरूक व शिक्षित हों, तो समाज व देश अवश्य ही तंबाकू मुक्त होगा. बच्चे भविष्य के निर्माता हैं. यदि ये समझ जाएं कि तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक है, तो समाज व देश के लोग भी इस बात को भलीभांति समझ जाएंगे. आज का युवा वर्ग सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत और जिम्मेदार है. वह समाज को नशा व तंबाकू मुक्त बना सकता है.
यह भी पढ़ें : वायनाड : प्रियंका गांधी का आरोप, देश में सुनियोजित तरीके से नफरत फैलाती है केंद्र सरकार…
The post बोकारो : डीएवी सेक्टर-4 में ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान’, बच्चों ने निकाली रैली appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?