धनबाद : ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाले 9 गिरफ्तार

28 मोबाइल, 5 लैपटॉप, 37 क्रेडिट कार्ड बरामद Dhanbad : धनबाद पुलिस के विशेष छापामारी दल ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. तकनीकी लोकेशन के आधार पर उन्हें नावाडीह स्थित सन ब्राइट अपार्टमेट के प्रथम तल्ले पर स्थित फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस […]

Jul 2, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाले 9 गिरफ्तार

28 मोबाइल, 5 लैपटॉप, 37 क्रेडिट कार्ड बरामद

Dhanbad : धनबाद पुलिस के विशेष छापामारी दल ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. तकनीकी लोकेशन के आधार पर उन्हें नावाडीह स्थित सन ब्राइट अपार्टमेट के प्रथम तल्ले पर स्थित फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस ने इन्हें दबोचा. इनके पास से 28 मोबाईल, 37 केडिट-डेबिट कार्ड, 9 बैंक पासबुक, 5 लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग रेडी बुक वेबसाइट के जरिये लोगों को वाट्स एप के माध्यम से जोड़कर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर उनसे अलग-अलग फर्जी बैंक खातों में पैसे जमा करा लेते थे. इसके बदले उन्हें डिजिटल क्वाइन उपलब्ध कराकर ऑनलाइन गेम खेलाने के नाम पर ठगी करते थे. इसके अलावा ग्राहकों को केडिट-डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर उनके कार्ड का पूरा विवरण प्राप्त कर ठगी करते थे. पकड़े गए आरोपियों में गिरिडीह का पवन कुमार. पंजाब के चंडीगढ़ का विनोद पाल,  केंदुआ का विकास कुमार, दुगदा का सुजल कुमार. कोडरमा के सतगावां का बालाजी, केंदुआडीह के बसेरिया का मुकुल कुमार गुप्ता, बागाबांध पुटकी का विनित कुमार पाण्डेय, बिट्टू कुमार, भोलानाथ व जामताड़ा का दुर्गा राणा शामिल है. पुलिस ने सभी को सोमवार को जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें : धनबाद : मां की निशानी अंगूठी नहीं देने पर अपराधियों ने अमरदीप को मार दी थी गोली

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow