23 नवंबर के बाद झारखंड में बंद होगी गौ-हत्याः योगी
Ranchi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधा. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता और विकास के लिए पैसा भेजा था, लेकिन कांग्रेस और जेएमएम ने डकैती किया. इसका नतीजा हुआ कि झारखंड विकास से वंचित रह गया. […] The post 23 नवंबर के बाद झारखंड में बंद होगी गौ-हत्याः योगी appeared first on lagatar.in.

Ranchi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधा. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता और विकास के लिए पैसा भेजा था, लेकिन कांग्रेस और जेएमएम ने डकैती किया. इसका नतीजा हुआ कि झारखंड विकास से वंचित रह गया. योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजमहल में बीजेपी उम्मीदवार अनंत ओझा के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही झारखंड से घुसपैठियों को लात मारकर बाहर निकालने का काम करेंगे. 23 नवंबर के बाद झारखंड में गौ हत्या बंद होगी.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा : पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष समेत कई नेता पार्टी से निष्कासित
डबल इंजन सरकार में विकास, समृद्धि और सुशासन है
योगी ने कहा कि जबल इंजन सरकार में विकास, समृद्धि और सुशासन है. वहां कोई समस्या और अराजकता नहीं है. उन्होंने कहा कि देश तब गुलाम हुआ था, जब हिंदू बंटा था. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. जाति के नाम पर बांटने वाले नेता समाज के दुश्मन हैं. योगी ने कहा कि राजमहल सहित कई इलाकों में झामुमो और कांग्रेस के द्वारा बंग्लादेशी घुसपैठियों का गढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं होगी. यूपी सरकार में कोई घुसपैठिया नहीं है. कोई गौ-हत्या नहीं कर सकता. न ही कोई बेटी की इज्जत पर हाथ डाल सकता है. अगर किसी ने ऐसा प्रयास किया भी तो उसका यमराज के पास का टिकट कटवा दिया जाता है.
झारखंड में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी
योगी ने कहा कि अब तक रूझान बता रहा है कि झारखंड में एनडीए की दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. सरकार बनने के साथ ही 21 लाख परिवारों को पक्का घर देने, गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने 2100, नौजवानों को हर महीने 2000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –भाजपा ने कहा, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पाखंड की मास्टरक्लास, अपने ट्रैक रिकॉर्ड को याद करें
The post 23 नवंबर के बाद झारखंड में बंद होगी गौ-हत्याः योगी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






