धनबाद : कोयला चोरों के खिलाफ सख्ती बरतें थानेदार- एसएसपी II समेत 2 खबरें
मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिया निर्देश Dhanbad : धनबाद के एसएसपी एचपी दनार्दनन ने सोमवार को माहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में अपराध नियंत्रण के महत्पूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि थानों में दर्ज लंबित मुकदमों […]
मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिया निर्देश
Dhanbad : धनबाद के एसएसपी एचपी दनार्दनन ने सोमवार को माहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में अपराध नियंत्रण के महत्पूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लाएं और तय समय में चार्जशीट समर्पित करें.एसएसपी ने पोक्सो एक्ट के मामलों को निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट दें.नशे के सौदागरों को दबोचकर जेल भेजने की बात कही. किसी भी स्कूल कॉलेज से सौ मीटर की दूरी पर किसी भी दुकान व पान गुमटी में बेचे जा रहे तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए. कोयला चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए उन्होंने थानेदारों से कहा कि जिले में किसी भी तरह की खनिज संपदा के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत कड़ी कार्रवाई करें.
जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए एसएसपी ने रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने व निरंतर जांच अभियान चलाने को कहा. इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा, ताकि चोरी व लूट जैसी वारदातों को पूरी तरह रोका जा सके. साइबर सुरक्षा, सड़क एवं यातायात सुरक्षा, नशा के रोकथाम व घरेलू हिंसा विषयों पर लोगों को जागरूक करने की बात कही. समीक्षा बैठक में एसपी सिटी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार, डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज समेत सभी पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे.
प्याज व्यवसायी से आठ लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज
Dhansar : धनसार के अनुग्रह नगर में रहने दवाले प्याज व्यापारी दुर्गेश कुमार सिंह ने झरिया पोद्दार पाड़ा के संजय कुमार सिंहा के खिलाफ सोमवार को धोखाधड़ी कर आठ लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में धनसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दुर्गेश का आरोप है कि वह प्याज का थोक व्यापारी है. वह झरिया पोद्दारपाड़ा स्थित जय मां विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के मालिक संजय कुमार सिंहा को प्याज आपूर्ति करता था. संजय को उसने 2020 से अबतक 807516 रुपए का प्याज दिया है,मगर वह अब पैसे देने से इंकार कर रहा है. उसने पुलिस ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें : किरीबुरु : सेल की मेघाहातुबुरु खदान में कैंफर दुर्घटनाग्रस्त, 12 मजदूर घायल
What's Your Reaction?